Sports

8 हार और प्लेऑफ से बाहर… फिर भी नहीं बदले तेवर, आरसीबी का खेल खराब करने को तैयार| Hindi News



IPL 2025: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स बुरी तरह प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. टीम को 10 में से 8 बार हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन तेवर अभी भी चैंपियन वाले ही हैं. सीएसके की अगली टक्कर आरसीबी से 3 मई को होनी है, उसके लिए टीम के बैटिंग कोच ने हुंकार भर दी है. उनके बयान से साफ झलका की सीएसके की टीम अब आरसीबी का खेल खराब करने को तैयार है. 
शानदार फॉर्म में आरसीबी
सीएसके का खेल खराब हो चुका है, लेकिन आरसीबी प्लेऑफ की दावेदार है. टीम ने पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा रखा है. आरसीबी चेन्नई के खिलाफ पाइंट्स टेबल में पहले पायदान की लड़ाई लड़ने उतरेगी. यदि मुकाबला जीत जाती है तो मुंबई को पछाड़ पहले नंबर पर कब्जा जमा सकती है. लेकिन चेन्नई के बैटिंग कोच आरसीबी को हराने के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ाते दिखे. उन्होंने कहा कि उनके ड्रेसिंग रूम में इस महामुकाबले के लिए कोई घभराहट नहीं है. 
क्या बोले बैटिंग कोच?
चेन्नई के बैटिंग कोच माइक हसी ने मैच के एक दिन पहले कहा, ‘हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं हैं और सिर्फ इसलिए सब कुछ नहीं छोड़ देंगे क्योंकि इस साल सब कुछ ठीक नहीं रहा. हालांकि, हमें निश्चित रूप से कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है. मैं अपने दिमाग में शायद तीन ऐसे गेम सोच सकता हूं जिन्हें वे जीत सकते थे और वे शायद शीर्ष चार के करीब कहीं बैठे होते.’
ये भी पढे़ं… न ही RCB और न ही PBKS… इस टीम का फाइनल में पहुंचना पक्का! हरभजन की बड़ी भविष्यवाणी
टीम में हैं मैच विनर्स
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे वास्तव में नहीं लगता कि हम बहुत दूर हैं. हमारे पास उस लाइन-अप में कुछ मैच विनर्स हैं. कुछ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिलना एक शानदार मौका है. उम्मीद है कि वे अपने मौके भुना पाएंगे और अगले कुछ सालों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top