एक सोच, जिसने बदली तालीम की परिभाषा, विदेशों में मिनी इंडिया के नाम से फेमस है ये यूनिवर्सिटी

admin

एक सोच, जिसने बदली तालीम की परिभाषा, विदेशों में मिनी इंडिया के नाम से फेमस है

Last Updated:May 02, 2025, 16:56 ISTअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित, भारत का प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह शिक्षा, संस्कृति और विविधता का प्रतीक बनकर वैश्विक स्तर पर पहचान रखता है, जिसे “मिनी इं…और पढ़ेंX

दुनिया में AMU का डंका, जानिए इसके गौरवशाली इतिहास की दास्तानहाइलाइट्सअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई.AMU को “मिनी इंडिया” के नाम से भी जाना जाता है.AMU में 250 से अधिक कोर्सेस पढ़ाए जाते हैं.वसीम अहमद /अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है. इसकी स्थापना 1920 में सर सैयद अहमद खान ने की थी. 1921 में संसद के अधिनियम के तहत इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ. यह विश्वविद्यालय न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है.

कैम्ब्रिज की तर्ज पर बना भारत का पहला उच्च शिक्षण संस्थानब्रिटिश राज में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर स्थापित किया गया यह संस्थान, शुरू में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज था, जिसकी नींव 1875 में सर सैयद अहमद खान ने रखी थी. उनका उद्देश्य भारतीय मुस्लिम समाज को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना था.

एएमयू से निकले हैं विश्वस्तरीय वैज्ञानिक और लीडरएएमयू से पढ़े छात्र आज दुनिया के कोने-कोने में सम्मानजनक पदों पर कार्यरत हैं. यहां से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक, लेखक और राजनेता निकले हैं. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमरपीर जादा के अनुसार, AMU ने दुनिया को नायाब लीडर्स और स्कॉलर्स दिए हैं.

सर सैयद का सपना बना “मिनी इंडिया”AMU को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मिनी इंडिया” कह चुके हैं, क्योंकि यह संस्थान भारत की विविधता और एकता का प्रतीक बन चुका है. यहां देश-विदेश से विद्यार्थी आकर शिक्षा प्राप्त करते हैं और देश की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को सशक्त बनाते हैं.

शिक्षा में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगमएएमयू में आज 250 से अधिक कोर्सेस पढ़ाए जा रहे हैं, जिनमें पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की शिक्षा शामिल है. यहां 13 फैकल्टी, 117 विभाग और 20 छात्रावास हॉल हैं, जिसमें लगभग 38,000 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई 108 देशों में मौजूद हैं, जो इसकी वैश्विक पहचान का प्रमाण हैं.
Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक सोच, जिसने बदली तालीम की परिभाषा, विदेशों में मिनी इंडिया के नाम से फेमस है

Source link