Virat Kohli T20I Retirement reason: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर बोल रहा है. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. इस बीच कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट के फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा. साउथ अफ्रीका को फाइनल में हारने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया. उनके साथ ही रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया.
फाइनल में खेली थी मैच विनिंग पारी
विराट कोहली ने अब बताया है कि पिछले साल भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला क्यों किया. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में स्टार रहे थे. उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन की मैच विजयी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की और 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप नाम किया. विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट के नए एपिसोड में अपने इस फैसले के बारे में बात की.
क्यों लिया संन्यास?
विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें किसी भी तरह से बदली हैं.’ टी20 इंटरनेशनल छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘फैसला पूरी तरह से इस समझ के साथ लिया गया कि खिलाड़ियों का एक नया ग्रुप है जो पूरी तरह से तैयार है और उन्हें समय चाहिए, उन्हें विकसित होने, दबाव को संभालने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेलने और इतने मैच खेलने के लिए 2 साल का समय चाहिए कि जब वर्ल्ड कप आए तो उन्हें लगे कि वे तैयार हैं.’
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर
कोहली ने भारत के लिए कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए. एक शतक भी उन्होंने इस फॉर्मेट में लगाया है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 4231 रनों के साथ इस लिस्ट को टॉप किया हुआ है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 4223 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
आईपीएल में लगा रहे रनों का अंबार
विराट कोहली ने भले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहे हैं. आईपीएल 2025 में विराट कोहली अब तक खेले 10 मैचों में 6 अर्धशतक बना चुके हैं और 443 रन के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनके इस प्रदर्शन ने टीम को 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने में बड़ी भूमिका निभाई है. कोहली शुरुआती आईपीएल सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में आरसीबी को मौजूदा सीजन में ट्रॉफी उठाने की उम्मीद होगी.
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

