Women’s T20 World Cup 2026: आईपीएल के बीच ICC ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, ICC ने 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा, इसकी घोषणा गुरुवार को की गई. यह टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा और 33 मैच तथा 24 दिन बाद लॉर्ड्स में समाप्त होगा.
ICC ने किया ऐलान
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘लॉर्ड्स, जो 2017 में इंग्लैंड और भारत के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक फाइनल का स्थल भी था, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए पुष्टि किए गए 7 स्थलों में से एक है. इसमें ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, हेडिंग्ले, एजबस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं.’ टूर्नामेंट में 12 टीमें इंग्लैंड और वेल्स में प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो वर्तमान में न्यूजीलैंड के पास है.
— ICC (@ICC) May 1, 2025
— ICC (@ICC) May 1, 2025
शेड्यूल की घोषणा होना बाकी
टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. इसमें टीमें नॉकआउट स्टेज से पहले दो ग्रुप में प्रतिस्पर्धा करेंगी. 8 देश पहले से ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं तथा अंतिम चार प्रतिभागियों का चयन अगले वर्ष महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा. इंग्लैंड और वेल्स को 2022 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी के अधिकार दिए गए तथा विभिन्न मानदंडों के मूल्यांकन के बाद 7 मेजबान स्थलों का चयन किया गया.
लॉर्ड्स में टूर्नामेंट के आधिकारिक लॉन्च में ब्रिटिश महिला खेल के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे, जिनमें इंग्लैंड की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स, इंग्लैंड की स्टार टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल और इंग्लैंड की रग्बी खिलाड़ी एली किल्डन शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने आयोजन स्थलों की पुष्टि का स्वागत किया.
जय शाह ने दिया बयान
ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘आयोजन स्थलों की पुष्टि एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की ओर बढ़ रहे हैं. यह टूर्नामेंट कौशल, भावना और खेल भावना के उत्सव में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा. यूनाइटेड किंगडम की समृद्ध विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए जोशीला समर्थन दिखाया है, जिसे हमने पिछले आयोजनों में यादगार रूप से देखा है. 2017 में लॉर्ड्स में महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल, जिसमें सभी टिकट बिक गए थे, महिला खेल के उत्थान में एक माइलस्टोन बना हुआ है और मैं फाइनल के लिए इससे बेहतर मंच के बारे में नहीं सोच सकता.’
रिचर्ड गोल्ड ने जाहिर की खुशी
ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए बेहद उत्साहित हैं और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले 7 प्रतिष्ठित स्थलों की पुष्टि करने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हैं. यह घोषणा करना निश्चित रूप से बहुत खास है कि फाइनल लॉर्ड्स में होगा. यह विश्व क्रिकेट के बेहतरीन स्थलों में से एक है और हर क्रिकेटर लॉर्ड्स में विश्व कप फाइनल जैसे अवसरों का हिस्सा बनने का सपना देखता है.’
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

