RR vs MI: आईपीएल 2025 में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने अपने 11वें मैच में इतिहास रच दिया है. सूर्या ने इस सीजन एक के बाद एक धांसू पारियों को अंजाम दिया. 11वें मुकाबले में भी उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस सीजन 11 मैच में वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई बल्लेबाज आईपीएल में नहीं कर पाया. लिस्ट में सूर्या सबसे टॉप पर आ चुके हैं.
स्काई ने तोड़ा रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड
सूर्या ने रॉबिन उथप्पा के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. अब सूर्या लगातार 11 मैच में लगातार 25 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने. राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. मुंबई की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक ठोके. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने राजस्थान को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया.
11 मैच में लगाया रनों का अंबार
सूर्या ने इस सीजन अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं और हर मैच में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है. इससे पहले लगातार 10 बार इस स्कोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था जो उन्होंने आईपीएल 2014 में बनाया था. लगातार 9 बार इस आंकड़े को छूने वाले स्टीव स्मिथ, साई सुदर्शन और विराट कोहली हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सूर्यकुमार यादव हैं. अब देखना होगा कि स्काई आगे कब तक इस लय में नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें… प्यार किया तो डरना क्या… शिखर धवन के नए रिश्ते पर लग गया ठप्पा , सरेआम किया प्यार का इजहार
मुंबई ने राजस्थान को दिया 218 का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस की तरफ से रेयान रिकेल्टन ने 38 गेंद में 3 छक्कों और 7 चौकों की बदौलत 61 रन की पारी खेली. वहीं, रोहित ने 9 चौकों के दम पर 36 गेंद में 54 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक और सूर्या ने 48-48 रन की पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया.