Rohit Sharma Triple Century of Sixes in IPL: मुंबई इंडियंस की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है. आईपीएल 2025 के शुरुआती 5 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली मुंबई ने लगातार 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बना ली. अब उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से है. यह मुकाबला आज (1 मई) ही राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा. फॉर्म में लौट चुके रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक अनोखा तिहरा शतक पूरा करने की दहलीज पर हैं. उनके पास इतिहास रचने का मौका है.
रोहित पूरा करेंगे ये ‘तिहरा शतक’
दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल में छक्कों का तिहरा शतक पूरे करने की दहलीज पर हैं. रोहित को आईपीएल में 300 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 3 छक्के और चाहिए. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज के मुकाबले में तीन छक्के लगाकर आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर सकते हैं. उनके बल्ले से आज 3 छक्के निकले तो वह आईपीएल में छक्कों का तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और लीग इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
आईपीएल में अब तक 300 छक्के लगाने के कारनामा दुनिया का सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर पाया है. यह नाम है क्रिस गेल. गेल ने 142 मैच इस लीग में खेले, जिनमें 357 छक्के जड़े. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित शर्मा के पास इस लीग में 300 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है. रोहित क्रिस गेल के बाद आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज
क्रिस गेल – 357रोहित शर्मा – 297विराट कोहली – 285 एमएस धोनी – 261एबी डिविलियर्स – 251डेविड वॉर्नर – 236कीरोन पोलार्ड – 223 संजू सैमसन – 216आंद्रे रसेल – 214केएल राहुल – 203
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 297विराट कोहली – 285 एमएस धोनी – 261संजू सैमसन – 216आंद्रे रसेल – 214केएल राहुल – 203
फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा
सीजन की शुरुआत में रनों के लिए संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े में हुए मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलकर फॉर्म हासिल की. अगले ही मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक और अर्धशतक जमा दिया और 70 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी फ्रेंचाइजी को रोहित से ऐसी ही बैटिंग की उम्मीद होगी.
Sajid Akram Performed Nikah With His Wife Venus in Hyderabad
Hyderabad: Bondi Beach gunman Sajid Akram performed his nikah with Verena Grosso, an Australian woman with Italian origins,…

