इंग्लैंड सावधान! टीम इंडिया में दबे पांव आ रहा है वो ‘दुश्मन’, 8 साल पहले गिड़गिड़ाए थे फिरंगी

admin

इंग्लैंड सावधान! टीम इंडिया में दबे पांव आ रहा है वो 'दुश्मन', 8 साल पहले गिड़गिड़ाए थे फिरंगी



Team India Tour of England: आईपीएल 2025 में फैंस रोमांच में व्यस्त हैं, लेकिन पीछे से बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटा है. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में उस खिलाड़ी वापसी हो सकती है जो 8 साल से वापसी की तपस्या कर रहा है. साल 2016 में इस प्लेयर ने इंग्लैंड को गहरा जख्म दिया था और अब उस जख्म पर कील ठोकने की तैयारी में है. आईपीएल 2025 मौका मिलते ही इस प्लेयर अपने पुराने अंदाज से सभी को चौंका दिया. 
8 साल पहले ठोका था तिहरा शतक
हम बात कर रहे हैं 33 साल के भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की, जो कुछ महीनों पहले क्रिकेट से एक और मौके की गुहार लगा रहे थे. 8 साल से बाहर चल रहे नायर ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में अलग नाम कमाया और रनों का अंबार लगा दिया. इस प्रदर्शन के दम पर नायर को दिल्ली की टीम में मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली. 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की पारी खेलकर दुनियाभर में डंका बजाया था. 
2 दिन तक गिड़गिड़ाए गेंदबाज
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 303 रन की नाबाद पारी खेली थी और 2 दिन तक गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया था. पहले दिन नायर 71 रन पर नाबाद थे, दूसरे दिन दोहरा शतक जमा दिया. इस पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के जमाए थे और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 
ये भी पढे़ं… CSK vs PBKS: लगातार दो बार प्लेऑफ से बाहर… धोनी मुंह छिपाने को हुए मजबूर, हार के बाद हुए निराश
क्यों बाहर हुए नायर? 
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में डेब्यू किया था और तीसरी ही पारी में पहाड़नुमा पारी खेल दी. ऐसे में उनका बाहर होने का कोई मतलब नहीं बनता था. इसके बाद 3 मैच की 4 पारियों में नायर सुपर फ्लॉप रहे और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद से उन्होंने वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन उन्हें बैक नहीं किया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नायर का नाम इंग्लैंड दौरे के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.



Source link