Deadly bowlers with multiple hat trick in IPL yuvraj singh did this miracle twice in 2009 season | IPL में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले 3 खूंखार बॉलर्स, इस भारतीय ने तो एक ही सीजन में 2 बार किया कमाल

admin

Deadly bowlers with multiple hat trick in IPL yuvraj singh did this miracle twice in 2009 season | IPL में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले 3 खूंखार बॉलर्स, इस भारतीय ने तो एक ही सीजन में 2 बार किया कमाल



Multiple Hat-Tricks in IPL: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मौजूदा आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली. उनकी यह आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है. वह आईपीएल में एक या ज्यादा हैट्रिक लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज बन गए. चहल से पहले दो और गेंदबाज आईपीएल में एक या इससे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का कमाल कर चुके हैं. इनमें से एक ने तो एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था. दिलचस्प यह है कि ये तीनो ही गेंदबाज भारतीय हैं.
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. चहल चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की. यह चहल की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले 2022 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह करिश्मा किया था.

अमित मिश्रा के नाम सबसे ज्यादा हैट्रिक
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2008 में सबसे पहले यह कमाल किया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अमित ने यह कारनामा किया. उनकी दूसरी हैट्रिक 2011 में आई, जब उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ ऐसा किया. तीसरी हैट्रिक अमित मिश्रा ने 2013 में पूरी की. वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और पुणे वारियर्स के खिलाफ लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है.

इस भारतीय ने एक सीजन में दो बार किया चमत्कार
पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का करिश्मा कर चुके हैं. उन्होंने 2009 में ऐसा किया था, जब वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रचा. एक सीजन में दो हैट्रिक लेने वाले युवराज इतिहास के इकलौते प्लेयर हैं.



Source link