खाली पड़े खेत भी बना सकते हैं लखपति! अभी कर दें इस सब्जी की बुवाई, 45 दिनों में होगी बंपर कमाई!

admin

खाली पड़े खेत भी बना सकते हैं लखपति! इस सब्जी से 45 दिनों में होगी बंपर कमाई!

Last Updated:May 01, 2025, 07:20 ISTAzamgarh: अप्रैल जा चुका है और गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली पड़े हैं. ऐसे में किसान इस सब्जी को बोकर कम समय और लागत में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. X

गोभी की फसलहाइलाइट्सकिसान खाली खेतों में गोभी उगाकर मुनाफा कमा सकते हैं.गोभी की फसल 40-50 दिनों में तैयार हो जाती है.हाइब्रिड बीज और सही देखभाल से अच्छी उपज मिलती है.आजमगढ़. अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है, वहीं गेहूं के खेत भी लगभग खाली हो चुके हैं. ऐसे में खाली पड़े खेतों का किसान अधिक मुनाफा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. गेहूं की कटाई के बाद धान की बुवाई करने के लिए अभी कुछ समय बाकी है, ऐसे में इस समय का इस्तेमाल करते हुए किसान अपने खेतों का उपयोग कुछ ऐसी सब्जियों की पैदावार के लिए कर सकते हैं जो कम समय और कम लागत में तैयार हो जाती हैं और जिससे किसानों को अतिरिक्त मुनाफा हो सकता है.

मार्केट में इतनी है कीमतगेहूं की कटाई के बाद किसानों के लिए गोभी की फसल एक मुनाफे का बेहतरीन सौदा हो सकता है. फूलगोभी की खेती करते हुए किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. फूलगोभी की फसल 40 से 50 दिनों में लगभग पूरी तरह तैयार हो जाती है और मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड भी होती है. सीजन में फूलगोभी की कीमत 40 से ₹50 प्रति पीस के हिसाब से मिल जाती है. ऐसे में किसान व्यावसायिक रूप से सब्जी की इस खेती को करते हुए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सही बीज का चुनाव है जरूरीअपने खेतों में गोभी की फसल बोते समय हमेशा अच्छे बीज का सिलेक्शन करना बेहद आवश्यक होता है. गोभी की पैदावार के लिए हाइब्रिड बीजों का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है. ये कम समय में अच्छी तरह से उग जाते हैं, जिससे समय पर अच्छी उपज प्राप्त हो सकती है. हालांकि, गर्मी के समय में सब्जी की खेती की विशेष रूप से देखभाल करने की आवश्यकता होती है. अधिक तापमान और गर्म हवाओं के कारण फसलों के सूखने का भी खतरा होता है. ऐसे में खेतों में फसल की बुवाई करने के बाद समय-समय पर इसकी सिंचाई करना बेहद आवश्यक होता है.

इन बातों का रखें ख्यालकृषि एक्सपर्ट डॉक्टर विमल बताते हैं कि गोभी की खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार करना जरूरी होता है. खेत की जुताई करने के बाद मिट्टी को मुलायम बनाकर उसमें हल्की गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाया जा सकता है. सही तरह से मिट्टी तैयार होने के बाद बीजों की रोपाई की जा सकती है. खेतों को तैयार करते हुए इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है कि किसी भी तरह से खेत में पानी ज्यादा समय तक न टिके. पानी की निकासी की व्यवस्था बनाना बेहद आवश्यक होता है. अधिक समय तक पानी रुकने से फसल खराब हो सकती है.
Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomeagricultureखाली पड़े खेत भी बना सकते हैं लखपति! इस सब्जी से 45 दिनों में होगी बंपर कमाई!

Source link