ISC Board Result: मिर्जापुर की खुशबू तिवारी का 12वीं 96 प्रतिशत, बोलीं- घिस-घिसकर नहीं की पढ़ाई, करनी पड़ी कड़ी मेहनत

admin

12वीं 96 प्रतिशत अंक लाकर खुशबू तिवारी बोलीं- घिस-घिसकर नहीं की पढ़ाई

Last Updated:May 01, 2025, 06:07 ISTISC 12th Result: मिर्जापुर की खुशबू तिवारी ने आईएससी परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया. फिजिक्स में 100/100 अंक मिले. खुशबू का सपना साइंटिस्ट बनने का है. वहीं, खुशबू के पिता ने कहा …और पढ़ेंX

मिठाई खिलाते परिवार के सदस्यहाइलाइट्सखुशबू तिवारी ने 12वीं में 96% अंक हासिल किए.फिजिक्स में खुशबू को 100 में 100 नंबर मिले.खुशबू का सपना साइंटिस्ट बनने का है.मिर्जापुर: आईसीएसई (ICSE) और आईएससी  (ISC) बोर्ड के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. मिर्जापुर जिले की रहने वाली खुशबू तिवारी ने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. खुशबू तिवारी को फिजिक्स में 100 में 100 नंबर मिले हैं. टॉपर खुशबू तिवारी ने कहा कि मुझे लगता था कि टॉप करने के लिए कोई टिप्स एंड ट्रिक होता होगा, लेकिन 10वीं के बाद लगा कि ऐसा कुछ नहीं होता है. केवल मेहनत और एकाग्रता से पढ़ाई करके ही टॉप किया जा सकता है. इसका कोई शॉर्टकट नहीं है.

मिर्जापुर जिले के बरकछा कलां की रहने वाली खुशबू तिवारी सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं. पिता विकास तिवारी बिजनेसमैन हैं और मां शैल तिवारी गृहणी हैं. खुशबू तिवारी ने कहा कि हमें जब मन किया तब पढ़ाई की. 8 घंटे या 10 घंटे पढ़ाई की बजाय एकाग्रता से पढ़ाई पर ध्यान दिया. मुझे उम्मीद थी कि फिजिक्स में नंबर अच्छा आएगा. हालांकि टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. सफलता के लिए पढ़ाई जरुरी है. पढ़ाई करके ही आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. बिना पढ़ाई के लक्ष्य की प्राप्ति करना असंभव है. कैमेस्ट्री और हिंदी की परीक्षा में घबराहट हो गई. वरना मेरा नंबर और भी अच्छा आता.

टॉप करने का कोई शॉर्टकट नहीं

खुशबू तिवारी ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे पिता का बहुत सहयोग रहा है. उन्होंने मुझे हमेशा मोटिवेट किया. मां ने भी हमेशा जज्बा बढ़ाया. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. 10वीं में हमें भी लगता था कि कोई टिप्स एंड ट्रिक्स ऐसा होता होगा, जो टॉप करा दे. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. आपको पढ़ाई करनी ही पड़ेगी. बिना मेहनत किए सफलता नहीं मिलती है.

साइंटिस्ट बनने का है सपना

खुशबू ने कहा कि फिजिक्स मेरा सबसे पसंदीदा विषय है. मैं सबसे ज्यादा फिजिक्स की पढ़ाई करती थी. मुझे सौर मंडल और तारे बहुत पसंद है. आगे चलकर मेरा साइंटिस्ट बनने का सपना है. मैं कुछ बेहतर करना चाह रही हूं. अपने पैशन के अनुसार पढ़ाई करूंगी.

पिता ने बेटी को दिया पूरा सहयोग 

पिता विकास तिवारी ने कहा कि बिटिया को छूट थी कि पढ़ाई करें. कोई दबाव नहीं था कि कॉमर्स या आर्ट्स से पढ़ाई करें. आज बिटिया कि वजह से मेरा सिर भी फ्रक से ऊपर है. मुझे बहुत खुशी है. आगे बिटिया जो भी पढ़ाई करेगी. हम इसे पूरा कराएंगे. हमारा सपना है कि बिटिया अच्छे से पढ़ाई करके गांव के साथ ही जिले का नाम रोशन करे.
Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomecareer12वीं 96 प्रतिशत अंक लाकर खुशबू तिवारी बोलीं- घिस-घिसकर नहीं की पढ़ाई

Source link