UP Weather Today: लखनऊ, वाराणसी… यूपी के 35 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

admin

लखनऊ, गोरखपुर... यूपी के 35 जिलों में बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

वाराणसी: यूपी में मई महीने की शुरुआत में ही प्री मानसून की स्थिति बन रही है. यूपी के ज्यादातर जिलों में गुरुवार को बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार यूपी के दोनों ही संभाग में अगले 3 से 4 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बारिश का दौर बना रहेगा. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बता दें कि बुधवार को यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.

IMD के मुताबिक गुरुवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में बारिश और तेज हवाओं का दौर बना रहेगा. इस दौरान लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ35.4/24.5118आगरा37.2/24.4126कानपुर37.8/25.680मेरठ34.5/22.0132वाराणसी37.8/23.960

(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)

चक्रवाती स्थिति से होगी बारिश

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया  की मई महीने की शुरुआत में मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर हवा के निचले क्षोभमंडल चक्रवाती स्थिति बनी है. इसी बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है. जिसके कारण यूपी में बारिश और वज्रपात की स्थिति बन रही है.

बांदा में 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ तापमान

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी, लखनऊ, आगरा समेत अन्य जिलो में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ.

Source link