लगातार दो बार प्लेऑफ से बाहर… धोनी मुंह छिपाने को हुए मजबूर, हार के बाद हुए निराश| Hindi News

admin

लगातार दो बार प्लेऑफ से बाहर... धोनी मुंह छिपाने को हुए मजबूर, हार के बाद हुए निराश| Hindi News



CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का पत्ता साफ हो चुका है. पंजाब से हार के बाद चेन्नई आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. घर में चेन्नई को लगातार 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा. ये सीजन टीम सीएसके फैंस के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ. पंजाब से हार के बाद चेपॉक में गमगीन माहौल नजर आया. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भी धोनी ने अपने प्लेयर्स की खूब तारीफ की. हालांकि, धोनी ने ये भी बताया कि वे मुकाबला कैसे हार गए. 
सैम करन ने खेली शानदार पारी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दे दिया था. सीएसके हमेशा की तरह यहां भी फिसड्डी साबित होती, लेकिन सैम करन ने टीम की लाज बचाई. सैम ने महज 47 गेंद में 9 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 88 रन की पारी खेली. टीम 200 की तरफ अग्रसर थी, लेकिन युजवेंद्र चहल रोड़ा बन गए. उन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर सीएसके को 190 तक रोक दिया. जवाब में श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. 
क्या बोले एमएस धोनी? 
एमएस धोनी ने मैच हारने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी हाँ, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए. लेकिन मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था. हां, बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे. मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है. ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी. हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और 19वें ओवर में चार बल्लेबाज आउट हो गए.
सैम करन की कर दी तारीफ
धोनी ने आगे कहा, ‘करीबी खेलों में, उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है. खैर, करन एक योद्धा है, यह हम सभी जानते हैं. जब भी वह आता है योगदान देना चाहता है. दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा. लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था. यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए थे.’
ये भी पढे़ं… CSK vs PBKS: चेपॉक में चमके पंजाब के शेर… सीएसके घर में फिर हुई ढेर, श्रेयस-प्रभसिमरन ने किया रनों का तांडव
ब्रेविस को लेकर उन्होंने कहा, ‘ब्रेविस मिडिल ऑर्डर में गति प्रदान करता है. वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है, अच्छी ऊर्जा लेकर आता है. वह जिस तरह से खेल रहा है उससे खुश हूं. वह आगे चलकर कुछ बड़ा कर सकता है.’



Source link