Sports

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका… 14 साल के वैभव के पास लग्जरी कार कलेक्शन, एक झटके में करोड़ों में नेटवर्थ



Vaibhav Suryavanshi Net Worth: 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की दहशत आईपीएल 2025 में खूब देखने को मिल रही है. ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’ वाली कहावत वैभव 35 गेंद में शतक ठोक सही साबित कर चुके हैं. क्रिकेट से इतर देखें तो भी वैभव की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. कभी आर्थिक तंगी के बीच संघर्ष करने वाला वैभव का परिवार अब लग्जरी लाइफ जीने वाला है. एक झटके में वैभव ने दो लग्जरी कारें घर पर खड़ी कर दी हैं. आईए जानते हैं कि वैभव की नेटवर्थ कितनी है. 
पिता ने बेच दी थी जमीन
वैभव सूर्यवंशी के परिवार की कहानी संघर्षों से भरी हुई है. वैभव के पिता ने 5 साल की उम्र में अपने बेटे को बल्ला थमा दिया था. पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितियों के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो सका. लेकिन उन्होंने आर्थिक तंगी को अपने बेटे के सामने रोड़ा नहीं बनने दिया. वैभव को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने जमीन तक बेच दी. इसका खुलासा खुद सूर्यवंशी ने किया था. हालांकि, अब परिवार की मेहनत वसूल हो चुकी है. 
वैभव पर लगी थी करोड़ों की बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले वैभव ने खूब नाम कमाया. नतीजन आईपीएल 2025 में उम्मीद से बढ़कर वैभव पर बोली लगी. दिल्ली और राजस्थान के बीच ऑक्शन में टक्कर हुई और अंत में राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब आईपीएल में भी वैभव ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली, जिसके बाद उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट की लाइन लग चुकी है. रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी के बाद उन्होंने एक झटके में दो लग्जरी कारें मिल गई हैं. 
ये भी पढ़ें… VIDEO: पहले थप्पड़बाजी और फिर यारों की यारी… कुलदीप-रिंकू का आया नया वीडियो, दिखाया ब्रोमांस
कितनी है नेटवर्थ?
वैभव सूर्यवंशी को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 35 गेंद में सेंचुरी ठोक कई रिकॉर्ड्स तोड़ और जीत के नायक साबित हुए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद एक टाटा कर्व कार भी मिली. इसके बाद वहां राजस्थान रॉयल्स के मालिक कहें या अहम अधिकारी रंजीत बरठाकुर भी थे जो वैभव से काफी प्रभावित हो गए. उन्होंने वैभव को एक मर्सिडीज बेन्ज कार भेंट कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वैभव की नेटवर्थ 2 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है.



Source link

You Missed

Scroll to Top