India Tour of England: भारत ने आईपीएल 2025 का खुमार छाया हुआ है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड टूर के लिए मेगा प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए 35 प्लेयर्स की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें से कुछ नाम वो भी हैं जो आईपीएल में धमाल मचाते दिख रहे हैं. युवा बल्लेबाज सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है. वहीं, बीसीसीआई ने 8 साल से बाहर चल रहे करुण नायर को भी नजर जमाए रखी है.
कब होगा टीम का ऐलान?
टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा जून के आखिरी में करेगी. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान मई के दूसरे सप्ताह में हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है जबकि साई सुदर्शन को बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
नायर को मिल सकता है मौका
2016 में भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले करुण नायर भी 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है, टीम सेलेक्शन में मिडिल ऑर्डर की गुत्थी उलझी है. 5 या 6 नंबर पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रजत पाटीदार और करुण नायर को दी जा सकती है. भारत ए की सीरीज में दोनों प्लेयर्स का टेस्ट लिया जा सकता है. यह सीरीज 25 मई के एक हफ्ते बाद शुरू होगी.
ये भी पढ़ें… CSK vs PBKS: सीएसके का ‘दुश्मन’ 24 साल का बल्लेबाज, शतक ठोक मचाया था हाहाकार, धोनी के लिए चैलेंज?
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
रिपोर्ट के मुताबिक टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होने की संभावना है. इसके अलावा इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के नाम नहीं हैं. पिछले साल डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज पर भी सेलेक्टर्स ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए फिलहाल रजत पाटीदार को तरजीह दी गई है. वहीं, बॉलर्स में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे. सेलेक्टर्स सिराज को लेकर काफी टेंशन में हैं.