बारातियों के साथ नाच रहा था दूल्हा, अचानक बंद करवाया बैंड-बाजा, बोला- ‘दुल्हन तो ब्यूटी…’ टूट गई शादी – Bride went to Beauty Parlour happily Groom dancing with Baraati suddenly asked to stop band DJ surprisingly wedding called off in Etawah up

admin

भोपाल की गलियों में आवारा कुत्तों का आतंक, हर रोज 50 शिकार

Last Updated:April 30, 2025, 16:02 ISTWedding Called off in UP : उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मैरिज हाउस में दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. दुल्हन सजने के लिए ब्यूटी पार्लर चली गई. इसी बीच बारातियों और मेहमानों का का खाना-पीना शुरू हो गया. दूल्हा बाराति…और पढ़ेंWedding Called Off in UP : उत्तर प्रदेश के इटावा में मैरिज हाउस में ब्यूटी पार्लर गई नहीं लौटी दुल्हन वापस, टूट गई शादी… (प्रतीकात्मक फोटो)इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में मैरिज हाउस में शाम को ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन वापस नहीं लौटी. दुल्हन का काफी देर तक दूल्हे ने इंतजार किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. अंत में रात में 12 बजे के करीब दूल्हा बिना दुल्हन के बारात वापस लौटाकर ले गया. शादी टूटने के बाद दुल्हन के पिता ने कोतवाली में दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, दूल्हा शाम को बारात लेकर पहुंचा. लोग दावत में खाना खाने में लगे थे. दुल्हन ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गई थी. दूल्हा बारात के साथ डीजे पर डांस कर रही थी. अचानक से कुछ देर बाद मैरिज हाउस में सन्नाटा छाने लगा. बैंड-आर्केस्ट्रा-हलवाई के कारीगर सभी दूल्हे के परिवारवाले से पूछने लगे. सभी को अंदाजा हो गया कि दुल्हन वापस नहीं आई है. दुल्हन के गुम होने के बाद स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह को जानकारी दी गई. वह पुलिस बल के साथ मैरिज हाउस पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका. देर रात दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन के गुम होने के बाद विवाह समारोह में हड़कंप मच गया.

भोज की व्यवस्था के लिए सत्येंद्र जैन को बुक किया गया था. सत्येंद्र जैन ने बताया कि करीब 1200 के आसपास लोगों के दावत का इंतजाम था. धीरे-धीरे करके लोग खाना खाने आ रहे थे, अचानक इस बात की जानकारी मिली की दुल्हन गुम हो गई है. ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन लौटकर नहीं आई तो शादी समारोह में चर्चाएं शुरू हो गई. शादी टाल दी गई. कैटरिंग में काम करने वाले सहकर्मी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि वह एक लंबे समय से कैटरिंग का काम कर रहा है लेकिन पहली बार ऐसा वाक्या उसके सामने आया है जब दुल्हन गुम हो जाने के कारण शादी को टालना पड़ा है.

आर्केस्ट्रा मैनेजर बृजेश कुमार बताता है कि उसकी ड्यूटी ढोल बजाने के लिए लगाई गई थी लेकिन पता चला की दुल्हन ब्यूटी पार्लर से गुम हो गई है. रात करीब 9 बजे के आसपास उसे इस बात की जानकारी दे दी गई कि अब ढोल नहीं बजाया जाएगा. आप लोग वापस लौट जाएं. शादी के लिए बैंड बाजा-रथ तो बुक ही किया गया था. रात दस बजे के आसपास मैरिज होम पहुंच गया था. रात 12 बजे के आसपास दूल्हा पक्ष ने उसे वापस जाने को कह दिया गया. वि आकाश बैंड के संचालक सरताज ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक मैरिज होम से रात 10 बजे के आसपास बारात उठनी थी. 12 बजे तक बैंड बाजा टीम ने इंतजार किया.

शुरुआती जांच में सामने आया कि मैरिज होम में एक शादी थी. शादी से पहले ही दुल्हन ब्यूटी पार्लर में सजाने संवारने के लिए गई थी. काफी लंबे समय तक लौट करके नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई. दुल्हन के गुम होने के कारण दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के शादी से इनकार के बाद दुल्हन के पिता की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें शादी से इनकार करने का जिक्र किया गया है और दहेज मांगने की बात कही गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. दुल्हन के पिता न तो मीडिया के सामने आ रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यशवंत सिंह ने बताया, ‘मैरिज होम में शादी थी लेकिन ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन गुम हो गई. दुल्हन के गुम होने के कारण दूल्हे के पिता को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुल्हन के पिता की ओर से एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया है. जांच के लिए चौकी इंचार्ज सोनवीर को दे दिया गया है. सोनवीर इस मामले को लेकर के जांच करने में जुटे हुए हैं.’
First Published :April 30, 2025, 16:02 ISThomeuttar-pradeshदूल्हे ने अचानक बंद करवाया बैंड-बाजा, बोला- ‘दुल्हन तो ब्यूटी…’ टूट गई शादी

Source link