Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. टीम अगर प्लेऑफ की दौर में बने रहना है तो उसे हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम घरेलू मैदान पर निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर इस मैच में तूफानी खेल दिखाना चाहेगी. पंजाब के खिलाफ इस सीजन में खेले गए एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
अंक तालिका में सबसे नीचे चेन्नई
पांच बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. नौ मैचों में चेन्नई को सिर्फ दो में जीत मिली है और सात में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के खाते में सिर्फ चार अंक हैं. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है. टीम वर्तमान में नौ मैचों में पांच जीत, तीन हार और एक बेनतीजे मुकाबले के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. उसके खाते में 11 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL में फिर ‘थप्पड़ कांड’, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, याद आया श्रीसंत-हरभजन का किस्सा
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पांचवें स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स अपने पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन में सुधार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. पांच बार की चैंपियन टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंजाब किंग्स चेपॉक में जीत की उम्मीद कर रही होगी. वहीं, चेन्नई भी अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी. दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. चेन्नई ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैच अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इस ग्राउंड पर रितिका सजदेह को किया था प्रोपोज, देखते ही क्लीन बोल्ड हुए थे हिटमैन, रोमांटिक लव स्टोरी
प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण
चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बड़ा ही साफ है. उसे बचे हुए पांच मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इस स्थिति में टीम अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच पाएगी. फिर उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर अन्य टीमों के नतीजे उसके पक्ष में आए तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो सकता है. पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी. दूसरी ओर, पंजाब के अभी 5 मैच बाकी हैं. उसे प्लेऑफ में पहु्ंचने के लिए तीन जीत की आवश्यकता है. अगर टीम को सिर्फ 2 ही जीत हासिल करती है तो उसके 15 अंक ही होंगे. इस परिस्थिति में उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Records: नामुमकिन है रोहित शर्मा के 10 महारिकॉर्ड का टूटना! कोई नहीं हिटमैन के आसपास
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, आयुष म्हात्रे, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, हरनूर पन्नू, पीला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे.
Naidu Opposes Almatti Dam Height Hike, Seeks Central Intervention
VIJAYAWADA: Chief Minister N. Chandrababu Naidu on Friday firmly opposed Karnataka’s proposal to increase the height of the…

