Sports

घर में भीगी बिल्ली बनी दिल्ली… अक्षर पटेल ने किसे बनाया निशाना? हाथ से फिसली जीत| Hindi News



DC vs KKR: आईपीएल 2025 में एक समय विजयरथ पर सवार रही दिल्ली अब भीगी बिल्ली साबित हुई. केकेआर ने 8 साल बाद दिल्ली को उसके घर में मात दी. फाफ डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक ठोका और अक्षर पटेल ने भी धुआंधार प्रदर्शन किया, इसके बावजूद टीम जीत से 14 रन दूर रह गई. लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान अक्षर ने बॉलर्स को निशाना बनाया. 
अक्षर-विप्रज का हरफनमौला प्रदर्शन
केकेआर के खिलाफ कप्तान अक्षर पटेल ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अक्षर और विप्रज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में गदर काट दिया. दोनों की बैटिंग से केकेआर की सांसें अटकी थीं, लेकिन केकेआर के स्पिनर्स ने आखिरी ओवरों में मैच की काया ही पलट दी. अक्षर ने 23 गेंद में 43 रन की पारी खेली जबकि विप्रज ने 19 गेंद में 38 रन ठोक डाले. अक्षर के बल्ले से 4 चौके जबकि 3 छक्के देखने को मिले जबकि विप्रज ने 5 चौके और दो छक्के जमाए. 
कैसे हारे मैच?
अक्षर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट के हिसाब से हमने पावरप्ले में अच्छी बॉलिंग नहीं की. हमने 15-20 रन ज़्यादा दिए. बैटिंग में हमने कुछ विकेट भी आसानी से खो दिए. सकारात्मक बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका, बल्लेबाजी की बात करें तो भले ही कुछ बल्लेबाज विफल रहे लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए. जब ​​विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी. अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे.’
ये भी पढे़ं… DC vs KKR: स्पिनर्स के चक्रव्युह में फंसी दिल्ली… केकेआर ने तोड़ी हार की बेड़ियां, 30 गेंद में पलटी बाजी
डु प्लेसिस ने ठोकी फिफ्टी
दिल्ली की तरफ से डु प्सेसिस टॉप स्कोरर साबित हुए. उन्होंने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. दिल्ली को 14 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल इस मुकाबले में चोटिल हो गए. लेकिन उन्होंने कहा कि 3-4 दिन का ब्रेक है उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top