Sports

क्या ICC सुनेगा वैभव की पुकार… टीम इंडिया डेब्यू पर लग जाएगी मुहर या करना होगा और इंतजार? जानें नियम



Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में चारो तरफ महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की गूंज है. 28 अप्रैल की तारीख इस खिलाड़ी के लिए यादगार साबित हुई. वैभव ने टी20 क्रिकेट की नई मिशाल पेश की. रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद उन्होंने बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा दिया है. अब टीम इंडिया के कॉल का इंतजार वैभव और उनके परिवार को रहेगा. लेकिन फिलहाल आईसीसी का नियम उनके डेब्यू में इस साल रोड़ा बनेगा. 
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए. लेकिन वैभव अगले साल मार्च में 15 साल के होंगे. हालांकि, इसका उपाय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास होगा. नियम के मुताबिक असाधारण परिस्थितियों में कोई सदस्य बोर्ड ICC से 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी को अपने देश के लिए खेलने की अनुमति देने के लिए आवेदन कर सकता है. 
ICC ने जारी की मीडिया रिलीज
ICC ने अपने मीडिया रिलीज में कहा, ‘बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए न्यूनतम आयु प्रतिबंध की शुरुआत की पुष्टि की है. यह ICC इवेंट, द्विपक्षीय क्रिकेट और U19 क्रिकेट सहित सभी क्रिकेट में लागू होगा. पुरुष, महिला या U19 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी रूप में खेलने के लिए खिलाड़ियों की अब न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें… प्यार या तकरार… शुभमन-सारा के रिश्ते का क्या है सच? खुद गिल ने खोला लव लाइफ का राज
इस जुगाड़ से खेल सकते हैं वैभव
आगे बताया गया, ‘असाधारण परिस्थितियों में, कोई सदस्य बोर्ड 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी को उनके लिए खेलने की अनुमति देने के लिए ICC से आवेदन कर सकता है. इसमें वह स्थिति भी शामिल हो सकती है, जब खिलाड़ी का खेल अनुभव और मानसिक विकास तथा स्वास्थ्य यह दर्शाता हो कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मांगों का सामना करने में सक्षम होंगे.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top