लिवर में अतिरिक्त चर्बी का जमाव जिसे मेडिकल भाषा में फैटी लिवर भी कहते हैं, लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि इसे पहले स्टेज पर मामूली देखभाल के साथ पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है.
लेकिन इसके लिए जरूरी है, इसके लक्षणों को वक्त रहते पहचानना. इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ फैटी लिवर के शुरुआती संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आमतौर पर लोग सीधे आंख के सामने होने के बावजूद अनदेखा करते रहते हैं, और डॉक्टर के पास तब पहुंचते हैं जब लिवर सड़ने की कगार पर होता है.
हाथ में दिखने वाले फैटी लिवर के लक्षण
हथेलियों का लाल रहना
इसे पामर एरिथेमा के नाम से भी जाना जाता है, यह फैटी लिवर रोग के शुरुआती लक्षणों में से एक है. इसमें हथेलियां असामान्य रूप से लाल दिखाई देती हैं, खासकर अंगूठे और छोटी उंगली के आधार के आसपास.
त्वचा में खुजली होना
लिवर में फैट जमा होने पर हाथ समेत शरीर में कई जगह खुजली होने लगती है. ऐसा बाइल साल्ट जो पाचन और पोषक तत्वों, फैट को एब्जॉर्ब करने का काम करती है, ब्लड फ्लो में जमा होने लगती है. इससे त्वचा में जलन और खुजली होने लगती है.
हाथों को ड्राई होना
लीवर में गड़बड़ी से पोषक तत्व सही तरह से एब्जॉर्ब नहीं हो पाते हैं. ऐसे में इसकी कमी से हाथों की त्वचा पतली और अधिक नाजुक हो जाती है. इससे त्वचा पर चोट लगने, फटने और रूखेपन का खतरा बढ़ जाता है.
उंगलियों के सिरे में बदलाव
फैटी लिवर के कुछ मामलों में उंगलियों के सिर बल्ब नुमा और गोल हो सकते हैं, जिसे क्लबिंग के रूप में जाना जाता है. यह लक्षण खून में ऑक्सीजन के स्तर में कमी से जुड़ा हुआ है और सिरोसिस या लिवर फाइब्रोसिस जैसी गंभीर समस्याओं का संकेत देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Bengal Governor asks bomb squad to search Raj Bhavan after Trinamool MP claims he’s supplying arms to BJP ‘goons’
Earlier, in 2024, molestation charges brought against Bose by a woman employee at Raj Bhavan were proved false…

