Last Updated:April 28, 2025, 21:59 ISTJaunpur Government Hospitals Service : जौनपुर के जिला अस्पताल सहित जिले के सभी प्रमुख CHC केंद्रों पर आधुनिक लैब सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. यहां कई जटिल रोगों की जांच की जा रही हैं. X
जिला अस्पताल जौनपुर हाइलाइट्सजौनपुर जिला अस्पताल में जांच सुविधाएं बढ़ीं.इन दिनों अस्पताल में 54 प्रकार की जांचें की जा रही हैं.सीटी स्कैन सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी.Jaunpur Government Hospitals. सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. जौनपुर के जिला अस्पताल में अब मरीजों को पहले से कहीं बेहतर और विस्तृत जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिला अस्पताल सहित जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक लैब सुविधाओं के तहत कई जटिल रोगों की जांच की जा रही है. इससे मरीजों को न सिर्फ त्वरित रिपोर्ट मिल रही है, बल्कि उन्हें महंगे निजी अस्पतालों का रुख भी नहीं करना पड़ रहा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके राय के अनुसार, जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में वर्तमान समय में किडनी, लीवर, ब्लड शुगर, डेंगू और मलेरिया समेत कुल 54 प्रकार की जांचें की जा रही हैं. हमारी कोशिश है कि मरीजों को समय पर जांच की सुविधा मिले और जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.
डॉ. राय ने बताया कि जिला अस्पताल की लैब प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहती है और यहां प्रतिदिन 300 से 350 मरीजों की जांच की जा रही है. ज्यादातर जांचों की रिपोर्ट मरीजों को महज आधे घंटे में दे दी जाती है. अस्पताल में सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. डॉ. राय ने बताया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे गंभीर रोगों की जांच और भी सटीक और समयबद्ध तरीके से की जा सकेगी. इस सुविधा के शुरू होने से बाहर के महंगे जांच केंद्रों पर निर्भरता कम होगी. जौनपुर जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर भी अब रक्त संबंधी जांचें की जा रही हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को नजदीक में ही जांच की सुविधा मिलने लगी है.
डायलिसिस से नया जीवन
डॉ. केके राय ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी चालू है. इसका लाभ न सिर्फ जौनपुर जनपद के बल्कि आसपास के जिलों के मरीज भी उठा रहे हैं. अस्पताल में पंजीकरण कराकर मरीज नियमित रूप से डायलिसिस करवा सकते हैं. ये पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 21:59 ISThomeuttar-pradesh54 तरह की जांचें और जौनपुर जिला अस्पताल…बढ़ा रहा भरोसा, सिटी स्कैन भी जल्द