Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से जमकर हमला बोला. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने 190 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए तूफानी फिफ्टी ठोकी. सूर्या ने लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए वानखेड़े स्टेडियम के चारों तरफ चौके-छक्के उड़ाए. 54 रन की पारी खेलकर सूर्यकुमार अब सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर हैं. सूर्या ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और विराट कोहली जिसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया.
वानखेड़े में चली सूर्या की ‘तलवार’
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बैटिंग की. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव. सूर्या ने अपने ही आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की और आउट होने से पहले गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी. 28 गेंदों का सामना करते हुए इस घातक बल्लेबाज ने 192 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और इतने ही छक्के भी निकले. सूर्या की इस बैटिंग ने मुंबई को 215 रन का टोटल बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई.
नाम किया ये महारिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने गेंदों के हिसाब से आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का महारिकॉर्ड भी नाम कर लिया. वह इस लीग इतिहास में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2714 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया. एबी डिविलियर्स के नाम गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 4000 आईपीएल रन पूरे करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2658 गेंदों में यह कमाल किया. लिस्ट में दूसरा नाम क्रिस गेल का है.
ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा
इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और ऑरेंज कैप अब उनके पास आ गई है. सूर्यकुमार यादव ने अब तक सीजन में 10 मैच खेले हैं और लगभग 170 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक के साथ कुल 427 रन बनाए हैं. वह इस सीजन 400 रनों का आंकड़ा छूने वाले साई सुदर्शन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. सुदर्शन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं.
पोलार्ड और विराट को पीछे छोड़ा
सूर्या ने कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पोलार्ड को इस मामले में पीछे छोड़ा. इसके अलावा सूर्या ने आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा 25 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे किया.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा- 5698सूर्यकुमार यादव- 3413कीरोन पोलार्ड- 3412अंबाती रायडू – 2416सचिन तेंदुलकर – 2334
आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा 25 या उससे ज्यादा का स्कोर
10 – रॉबिन उथप्पा (2014)10 – सूर्यकुमार यादव (2025)*9 – स्टीव स्मिथ (2016-17)9 – विराट कोहली (2024-25)9 – साई सुदर्शन (2023-24)
The Role of Fire Watch Guard Services in Modern Safety Planning – Hollywood Life
Image Credit: Adobe Stock Fire protection methods continue to evolve alongside improvements in alarm systems, detection technology, and…

