Sports

‘पंजाब किंग्स इस साल नहीं जीत पाएगी IPL ट्रॉफी’, पूर्व क्रिकेटर ने वजह बताकर मचाया तहलका



IPL 2025: भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. क्रिकेट एक्सपर्ट बन चुके इस पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम इस साल IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी. पंजाब किंग्स (PBKS) के फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी. IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और वह प्वाइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.
‘पंजाब किंग्स इस साल नहीं जीत पाएगी IPL ट्रॉफी’
पंजाब किंग्स (PBKS) को IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए 5 मैचों में से 3 मुकाबले जीतने होंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इसके बावजूद भविष्यवाणी की है कि पंजाब किंग्स 2025 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी. मनोज तिवारी ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच के दौरान फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों की जगह विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने के फैसले के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग की आलोचना की है. पंजाब किंग्स का केकेआर के खिलाफ शनिवार को यह मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.
पंजाब के कोच ने कर दी गलती!
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शनिवार को इस मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर में ओपनर प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज नेहल वढेरा की जगह चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल को उतार दिया. ग्लेन मैक्सवेल आठ गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मार्को यानसेन और जोश इंगलिस को भेज गया, जिससे मनोज तिवारी और भी नाराज हो गए.
(@tiwarymanoj) April 26, 2025

पूर्व क्रिकेटर ने वजह बताकर मचाया तहलका
मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा, ‘मेरा मन कहता है कि पंजाब की टीम इस सीजन में IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि जब (KKR के खिलाफ मैच में) वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने देखा कि कोच ने फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज नेहल वढेरा और शशांक सिंह को बैटिंग के लिए नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए. लोअर ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ियों पर कोच का भरोसा कम दिखा. अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो टॉप दो में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा.’



Source link

You Missed

Scroll to Top