बाराबंकी. बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक कोतवाल को सांसद के पैर छूना महंगा पड़ गया. सड़क पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने आशीर्वाद तो दिया, लेकिन यह कोतवाल के लिए इसके बाद आने वाली परेशानी से नहीं उबार सका. यह वीडियो बनाकर बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है.
पूरा मामला बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) से जुड़ा है. अशोक कुमार सिंह का वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें कोतवाल अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और टोपी उतारने के बाद सांसद के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि सांसद उनकी पीठ भी थपथपा रहे हैं.
सड़क पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने कोतवाल को आशीर्वाद तो दिया, लेकिन यह उनके काम नहीं आया. अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. सांसद के पैर छूने के वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल के कारनामे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है.
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का ट्रांसफर अभी हाल में ही अयोध्या से बाराबंकी जिले में हुआ है. बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के इस वर्ताव को सही नहीं माना और लाइन हाजिर कर दिया. उनके स्थान पर सुबेहा थाना की सरायगोपी पुलिस चौकी प्रभारी रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को एसओ असंदरा बनाया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya MP Lallu Singh, Barabanki Kotwal Action, Barabanki News, Kotwal Ashok Kumar Singh Line Attached, Uttar pradesh news today
Source link
BJP tops with 23 seats, Congress improves tally
Voter turnout was notably high, with 72.6 per cent turnout in North Goa and 68.9 per cent in…

