VIDEO: हो गई गजब कॉमेडी! काव्या मारन ने मैच के दौरान कर दिया कुछ ऐसा, अब लोग जमकर उड़ा रहे मजाक

admin

VIDEO: हो गई गजब कॉमेडी! काव्या मारन ने मैच के दौरान कर दिया कुछ ऐसा, अब लोग जमकर उड़ा रहे मजाक



Kavya Maran, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े अजीबोगरीब अंदाज में अपने इमोशन्स जाहिर करती नजर आ रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के दौरान काव्या मारन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा शनिवार की सुबह मीडिया जगत में जमकर हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस काव्या मारन का मजाक उड़ा रहे तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
काव्या मारन ने मैच के दौरान कर दिया कुछ ऐसा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 155 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, तभी 16वें ओवर में कामिंडू मेंडिस की एक चूक ने काव्या मारन को परेशान कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद ने इस ओवर की चौथी गेंद ‘नो-बॉल’ डाल दी और 15 रन पर बैटिंग कर रहे कामिंडू मेंडिस को फ्री-हिट मिल गई. हालांकि कामिंडू मेंडिस इस फ्री-हिट पर बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे.
 (@mufaddal_vohra) April 25, 2025

 (@Rocky_1661) April 25, 2025

 (@SatyamInsights1) April 25, 2025

 (@samwham6) April 25, 2025

 (@CricVipezAP) April 26, 2025

 (@ritikaoffl) April 25, 2025

इंटरनेट पर वीडियो आग की तरह फैला
नूर अहमद की गेंद को कामिंडू मेंडिस ने स्लॉग करने की कोशिश की, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई इस बॉल को मिस कर गए. इस घटना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दर्शकों ने थोड़ी खुशी मनाई, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन के हाव-भाव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. काव्या मारन ने एक ऐसा रिएक्शन दिया, जिसमें आश्चर्य, अविश्वास और हताशा का मिश्रण था. इंटरनेट पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया है.
हैदराबाद ने चेन्नई को हराया
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. चेपॉक के होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे, लेकिन इस सीजन उसकी लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की. चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मौजूदा IPL 2025 सीजन की तीसरी जीत थी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नौ मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई. अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने बचे हुए 5 लीग मैच बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो जाती है, तो उसके पास IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा.



Source link