Sports

नहीं मिल रहा भाव… फिर भी तड़ी दिखा रहा पाकिस्तान, सरहद पार से इस क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर!



IND vs PAK: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण व्यवहार चल रहे हैं. इसी बीच दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मांग उठाई कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी संबंधों को तोड़ा जाना चाहिए. वहीं, अब सरहद पार से एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ जहर उगला है.
इस क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान अब पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने अपने विवादित बयान से सनसनी मचा दी है. इस क्रिकेटर का कहना है कि उन्हें भारत में क्रिकेट खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. गुल फिरोजा ने इस महीने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान सलामी बल्लेबाज के रूप में 3 वनडे मैच खेले थे.
भारत की यात्रा नहीं करेगा पाकिस्तान
गुल फिरोजा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम इस साल सितंबर में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. पाकिस्तान ने हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की एंट्री के बाद अब इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना भी बढ़ गई है. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है. ऐसे में पाकिस्तान के मैच भारत से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जा सकते हैं.
तड़ी दिखा रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तानी टीम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत नहीं आएगी. इस बीच गुल फिरोजा ने पाकपैशन से बातचीत में कहा, ‘हम इतना तो जानते ही हैं कि हम एशियाई परिस्थितियों में खेलेंगे और हम भारत में नहीं खेल रहे हैं. यह बात साफ है. न ही हम भारत में खेलने के इच्छुक हैं.’
एशिया जैसी ही होंगी परिस्थितियां
गुल फिरोजा ने कहा, ‘उम्मीद है कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच जहां भी खेले जाएंगे, चाहे वह श्रीलंका हो या दुबई, वहां की परिस्थितियां एशिया जैसी ही होंगी. वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच घरेलू मैदान (पाकिस्तान) पर थे और ग्राउंड स्टाफ ने उसी के अनुसार ट्रैक तैयार किए थे. जहां भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच खेले जाएंगे, वहां की परिस्थितियां घरेलू मैदान जैसी ही होंगी. इसलिए, हमारी तैयारी उसी के अनुसार होगी और हम इसके लिए तैयार हैं.’



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top