टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऋषभ पंत की जगह खा जाएंगे ये 3 विकेटकीपर! तूफानी बल्लेबाजी में माहिर

admin

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऋषभ पंत की जगह खा जाएंगे ये 3 विकेटकीपर! तूफानी बल्लेबाजी में माहिर



T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक अच्छा पूल तैयार किया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में खेला जा सकता है. भारत के पास मौजूदा समय में ऐसे तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये 3 विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऋषभ पंत की जगह को छीन सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, उन 3 खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऋषभ पंत की जगह को खा सकते हैं.
1. केएल राहुल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में केएल राहुल टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. केएल राहुल एक चतुर विकेटकीपर होने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के टैलेंटेड बल्लेबाज भी हैं. केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ नंबर-3 बल्लेबाज का रोल भी निभा सकते हैं. केएल राहुल लंबे समय से ही भारत के एक ऑलराउंड क्रिकेटर रहे हैं. ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर केएल राहुल कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं.
2. संजू सैमसन
भारत के एक और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अक्सर ऋषभ पंत की मौजूदगी की वजह से टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ता रहा है. संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में उतरकर बल्लेबाजी में बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. संजू सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ ओपनर का रोल भी निभा सकते हैं.
3. ईशान किशन
ईशान किशन को विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खतरनाक माना जाता है. ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 113 IPL मैचों में 2783 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ईशान किशन ने इसके अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं. ईशान किशन के टैलेंट को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मौका मिल सकता है. ईशान किशन जब भी पिच पर कदम रखते हैं, तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हर बाजी जिताने का दम रखते हैं. ईशान किशन स्पिन और तेज गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं.



Source link