KKR: आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने वाले भारतीय बॉलर की केकेआर टीम में एंट्री हो गई. आईपीएल 2025 के बीच फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स अभियान से बाहर हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक रिहैब और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं, जो शेष सत्र के लिए जारी रहेगा. हालांकि, वह कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.
KKR से जुड़े उमरान मलिक
आईपीएल 2025 से पहले, केकेआर ने मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को लाया था, जो समझा जाता था कि कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब से गुजरे हैं. लेकिन शनिवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के मैच से पहले मलिक को गत चैंपियन के नेट सत्र के दौरान देखा गया, जिससे यह सवाल उठने लगा कि क्या वह आईपीएल 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर टीम से जुड़े हैं.
फ्रेंचाइजी ने दिया बयान
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘उमरान मलिक अपने रिहैब को जारी रखने और शेष सत्र के लिए केकेआर के साथ क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी करने के लिए कोलकाता में टीम में शामिल हो गए हैं. वह टीम के आधिकारिक खेल सदस्य के रूप में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन टीम और सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 25, 2025
भारत के लिए खेल चुके हैं मलिक
मलिक का आखिरी मैच आईपीएल 2024 में था, क्योंकि तब से वह चोटों और बीमारी के कारण बाहर हैं. उन्हें 2024/25 के घरेलू सत्र की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए नामित किया गया था, लेकिन कूल्हे की चोट और डेंगू के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के बाद चर्चा में आए मलिक ने भारत के लिए 8 टी20 मैच खेले हैं और 10.48 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 6.54 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 157 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
Winter Session Day 13: Two bills lined up for passage in Lok Sabha
On Tuesday, the Lok Sabha passed the Insurance Amendment Bill, formally titled the Sabka Bima Sabki Raksha (Amendment…

