Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की ‘तोप’ रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. आईपीएल 2025 के लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगातार उन्होंने एक बात तो साफ कर दी कि वह अब रुकने वाले नहीं हैं. अब मुंबई इंडियंस के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी रोहित शर्मा को लेकर बाकी टीमों को अलर्ट दे दिया है. ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और टीम को रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो, लेकिन हार्दिक की टीम ने पिछले चार मैच जीतकर शानदार वापसी कर ली है. टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
बोल्ट ने टीमों को दिया अलर्ट
ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई. सनराइजर्स को 8 विकेट पर 143 रन पर रोकने के बाद रोहित के 46 गेंद में 70 रन की मदद से मुंबई ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुंबई की पूरी टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और रोहित को परिचय की कोई जरूरत नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर कोई टीम की जीत में योगदान देना चाहता है, लेकिन रोहित पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. वह सत्र के बाकी मैचों में हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाएगा.’
कप्तान की तारीफ की
बोल्ट ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘हार्दिक जुनूनी क्रिकेटर है और काफी प्रतिभावान भी. वह बेहतरीन कप्तान है और मोर्चे से अगुवाई करता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से है लिहाजा उसकी कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव है.’ पहले पांच में से चार मैच हारने के बाद मुंबई ने लगातार चार जीत दर्ज करके प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी है लेकिन बोल्ट ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘शुरूआत में हम लय हासिल नहीं कर सके थे लेकिन लगातार चार जीत के बाद हमने वह कमी पूरी कर दी. हमारी टीम अच्छा खेल रही है और इसे कायम रखना चाहेंगे. ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे, क्योंकि हालात बदलने में देर नहीं लगती. अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट बाकी है.’
मुंबई इंडियंस के अगले मुकाबले
27 अप्रैल – मुंबई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स1 मई – मुंबई बनाम राजस्थान रॉयल्स 6 मई – मुंबई बनाम गुजरात टाइटंस 11 मई – मुंबई बनाम पंजाब किंग्स15 मई – मुंबई बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Sports Minister Aroop Biswas seeks to quit over alleged ‘mismanagement’
West Bengal Sports Minister Aroop Biswas has offered to step down from the position after the TMC-led state…

