Unbreakable Cricket Records: आईपीएल 2025 का पहला हाफ खत्म हो चुका है. मेगा लीग में हर मैच में फैंस रोमांच का लुत्फ उठा रहे हैं. ये वो लीग है जिसने क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल साबित किया है. इस लीग के इतिहास को पलटकर देखें तो इस लीग में ऐसे कुछ रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें चमत्कार भी कहें तो गलत नहीं होगा. आइए ऐसे ही आईपीएल के 5 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है.
1. एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के नाम है. उन्होंने साल 2016 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था. इस सीजन विराट के बल्ले से 16 मैच में 973 रन निकले थे. कोहली ने ये रन 4 शतक जबकि 7 हाफ सेंचुरी की बदौलत बनाए थे.
2. आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने साल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ये रिकॉर्ड कायम किया था. गेल ने पूणे वारियर्स के खिलाफ महज 66 गेंद में 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी. गेल के बल्ले से 17 छक्के जबकि 13 चौके देखने को मिले थे. उन्होंने 265.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नजर नहीं आता है.
3. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक
आईपीएल में कुल 8 हैट्रिक ली गई हैं. हैट्रिक लेकर कई गेंदबाजों ने आईपीएल में गजब का नाम कमाया है. लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3 हैट्रिक झटकी. अमित मिश्रा ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 68 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
4. आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल के डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम है. उन्होंने साल 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू में ये कारनामा किया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें… ‘I Kill You’… गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी, खबर से मची खलबली
5. IPL में सबसे तेज शतक
आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही है. पिछले 12 सालों से यह रिकॉर्ड अटूट है. गेल ने महज 30 गेंद में शतक ठोक दिया था. यह शतक 175 रन की पारी के दौरान ही आया था. दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं जिन्होंने महज 37 गेंद में शतक जमा दिया था.
Delhi air quality ‘very poor’ despite slight improvement; Environment Minister Sirsa blames AAP
Data from the Decision Support System for Air Quality Management indicated that transport contributed nearly 12 per cent…

