Sports

‘I Kill You’… गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी, खबर से मची खलबली



Gautam Gambhir: पहलगाम आतंकी हमले में पहले ही भारत देश पिछले दो दिन से शोक में डूबा है. चारो तरफ एक्शन तेज है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आईसआईएस कश्मीर से मारने की धमकी मिली है. इस खबर से चारो तरफ खलबली मच चुकी है. जानकारी के मुताबिक गंभीर को एक डरावना ईमेल आया है, जिसमें धमकी भरा मैसेज लिखा हुआ है. 
गंभीर ने कराई FIR
गौतम गंभीर को “आईएसआईएस कश्मीर” से जान से मारने की धमकी मिली है, इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. इसके बाद टीम इंडिया के कोच ने पुलिस से संपर्क किया और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है. रजिंदर नगर पुलिस स्टेशन और डीसीपी सेंट्रल अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि गंभीर ने एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया है.
क्या था ईमेल?
गौतम गंभीर को यह धमकी भरा ईमेल 22 अप्रैल को मिला. इसमें महज तीन शब्द थे, ‘I KILL YOU’. इससे पहले गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी और मृतकों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.’
ये भी पढ़ें… रहस्य: पाकिस्तान के लिए सचिन तेंदुलकर का ‘डेब्यू’… फिर टीम इंडिया में एंट्री, क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी
ट्रैक हो रहा मेल
गंभीर की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है. मेल भेजने वाली की पहचान की जा रही है और मेल को ट्रैक किया जा रहा है. गंभीर ने इस मेल को आने के बाद खुद और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह से भी किया है. पहलगाम हमले के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की है.



Source link

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top