Sports

PSL में लाइव मैच में थप्पड़बाजी… मैदान पर गिर गया खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल| Hindi News



PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं. एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें लाइव मैच में ही थप्पड़बाजी हो गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में गेंदबाज ने विकेटकीपर को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे विकेटकीपर को गंभीर चोट लगी और वह कुछ देर तक मैदान में लेटा रहा. 
अपने ही साथी को जड़ा थप्पड़
 मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले में यह घटना देखने को मिली, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है. दरअसल, लाहौर कलंदर्स के उबैद शाह और उस्मान खान नाम के दो खिलाड़ियों के बीच यह घटना हुई. हालांकि, यह जानबूझकर नहीं किया गया, यह घटना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी फनी वीडियो से कम नहीं रही. 
कैसे जड़ा थप्पड़?
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने एक विकेट झटका और तेजी से इसका जश्न मनाया. विकेटकीपर उस्मान खान को ताली मारने के चक्कर में उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. उस्मान खान दर्द से जमीन पर लेट गए, हालांकि कुछ देर बाद सब नॉर्मल हो गया. मुल्तान सुल्तान ने इस मुकाबले में 33 रन से शानदार जीत दर्ज की. 
 (@Yaghnesh1) April 22, 2025

ये भी पढ़ें.. VIDEO: पाकिस्तान में गूंजा IPL… प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रमीज राजा ने कर दिया कांड, आग की तरह फैला वीडियो
रमीज राजा ने कर दी मौज 
इसके बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रमीज राजा ने भी मौज कर दी. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के स्थान पर आईपीएल का नाम ले दिया. इस वीडियो की खिल्ली थमी नहीं थी कि रमीज राजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर तरह-तरह के मीम्स बनाते नजर आए. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

मां तो मां होती है.. दो बच्चों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर धकेला, पर खुद नहीं निकल पाई पार्वती.. मथुरा सड़क हादसे की दर्दनाक कहानी

Last Updated:December 17, 2025, 07:38 ISTMathura Yamuna Expressway Accident: मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे…

Scroll to Top