Uttar Pradesh

Indian Railway Rajendra Nagar New Delhi Rajdhani Express train number 12309 12310 Route will be change Know new way and time brvj



पटना. हाल में ही ट्रेनों के समय सारणी व रूट में कई परिवर्तन किए गए हैं. कइयों के रूट और समय में बदलाव के प्रस्ताव दिए गए हैं. इसी क्रम में पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली व नई दिल्ली से राजेंद्र नगर चलने वाली 12309-12310 नंबर की प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्प्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है. लेकिन, इससे नई दिल्ली या पटना पहुंचने के समय में बहुत बदलाव नहीं होगा. मिली जानकारी के अनुसार तैयार प्रस्ताव में इस ट्रेन के राजेंद्र नगर से खुलने व पहुंचने के समय में थोड़ा अंतर आ सकता है. तैयार प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन से वाराणसी और फिर वहां से प्रयागराज जंक्शन जा सकती है. हालांकि, अभी इस ट्रेन को बदले रूट से चलाए जाने के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रेल ट्रैकर वेबसाइट से जारी जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन संख्या 12309/12310 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को शीघ्र ही डीडीयू-वाराणसी-प्रयाग राज के रास्ते चलाया जाएगा. बता दें कि पहले यह ट्रेन डीडीयू से सीधे प्रयागराज जंक्शन जाती थी. अब भी इसका यही रूट है. लेकिन, नए प्रस्ताव के अनुसार अब यह डीडीयू से वाराणसी होते हुए जंघई, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. इसमें करीब डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय लग सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार डीडीयू और प्रयागराज के बीच नई समय सारणी भी शीघ्र ही घोषित की जाएगी. नई समय सारणी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस रात 8:35 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी और 8:45 बजे रवाना होगी. 9:35 बजे वाराणसी पहुंचकर 9:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 12.08 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. पहले की तरह दूसरे दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली से यह शाम 5:10 बजे खुलेगी और प्रयागराज रात 12:20 बजे पहुंचेगी. 2.30 बजे वाराणसी और 3.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल, पटना के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार अभी तक पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को इस संबंध में कुछ भी बताया नहीं गया है. किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी गई है. इसी कारण से पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिसूचना अथवा नई समय सारणी नहीं जारी किया गया है.
इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि हाल में ही पटना के महेंद्रू घाट सभागार में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह समेत छह अन्य सांसदों ने राजधानी एक्सप्रेस के वाराणसी होकर चलने का विरोध किया. इसकी जगह राजधानी की ही तर्ज पर नई ट्रेन के परिचालन की मांग की गई.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: East Central Railway, Indian Railway news, Rajdhani express



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top