Uttar Pradesh

Woman consumed poison before giving an application to dm in gorakhpur nodvm



गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में डीएम ऑफिस (DM Office) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला फरियादी ने जहर (Poison) खा लिया. महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हालांकि इलाज के बाद उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि शहर के जटेपुर उत्तरी की रहने वाली रेनू यादव नाम की एक महिला आज 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी, जहां कार्यालय के बाहर उसने सल्फास की गोली खा ली. महिला की हालत खराब होता देख जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. चौकी इंचार्ज नगर निगम ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला का इलाज करने के बाद उसे जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला चिकित्सालय के डॉ सुमन ने बताया कि महिला ने सल्फास की गोली खाई थी लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.
वहीं पीड़ित महिला रेनू यादव की बेटी ने बताया कि रिश्तेदारों द्वारा उसकी मां का उत्पीड़िन किया जा रहा था. इतना ही नहीं रिश्तेदारों द्वारा जायदाद से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. महिला की बेटी का कहना है कि उसकी चाची ने उसके भाई पर फर्जी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है.  जिससे आहत होकर आज वह जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत दर्ज कराने आई थी. लेकिन इसी बीच उसने सल्फास की गोली को खा लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कुछ भी कहने से बचा जा रहा है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Poison, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

Scroll to Top