Shameful Cricket Record: आईपीएल 2025 रोमांच की तरफ मोड़ ले चुका है. इस सीजन कुछ प्लेयर्स रिकॉर्डतोड़ रहे हैं तो कुछ के करियर पर दाग लग रहा है. इनमें से एक नाम संदीप शर्मा का भी है जो आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले प्लेयर बने. आइए IPL में ऐसे 4 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो बेहद बदकिस्मत रहे. चारो गेंदबाज भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. इनके करियर पर यह रिकॉर्ड किसी दाग से कम नहीं है.
1. संदीप शर्मा- आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पर दाग लगा. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंद का ओवर फेंका. इस ओवर में 4 वाइड जबकि एक नौ बॉल शामिल थी. संदीप इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. संदीप शर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं.
2. शार्दुल ठाकुर- इस सीजन में लखनऊ के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी यह दाग लगा. शार्दुल टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं. शार्दुल ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने भी 11 गेंद का ओवर फेंका था.
3. तुषार देशपांडे- पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके थे. साल 2023 में तुषार देशपांडे ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंदो का ओवर फेंका था. हालांकि, पिछले सीजन शानदार गेंदबाजी के चलते उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू भी किया.
ये भी पढे़ं… LSG vs DC: ‘हमें पता था…’ पंत को पहले ही लग गया था हार का अंदाजा, पिच को ठहराया जिम्मेदार
4. मोहम्मद सिराज: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. सिराज के नाम भी 2023 सीजन में ही शर्मनाक रिकॉर्ड का टैग लगा था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंदो का ओवर फेंका जो मुंबई टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ था.
Bihar officials struggle to recover Rs 10,000 wrongly credited to men under women-only scheme
DARBHANGA/PATNA: Officials of the Bihar government are facing difficulties in recovering Rs 10,000 allegedly credited to male villagers…

