Sports

17वें ओवर में हैट्रिक और फिर 6, 6, 6, 6, 6… IPL मैच कहें या ‘थ्रिलर फिल्म’, इतिहास का सबसे बड़ा ‘महासंग्राम’| Hindi News



IPL: आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. कई बार आखिरी गेंद तक सांसें अटकी रहती हैं और कभी भी मैच की काया पलट जाती है. आज हम आपको ऐसे ही एक मुकाबले की कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें भरपूर ड्रामा देखने को मिला. विकेटों की हैट्रिक और छक्कों की डबल हैट्रिक के चलते फैंस के लिए यह मैच पैसा वसूल साबित हुआ. 17वें ओवर में हैट्रिक ने मैच पलट दिया था, लेकिन असली थ्रिलर तो आखिरी ओवर में देखने को मिला जब छक्कों की डबल हैट्रिक लगी. 
गुजरात ने दिया था पहाड़नुमा टारगेट
गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 39 जबकि साई सुदर्शन ने 53 रन की पारी खेलकर टीम की जोरदार शुरुआत दे दी. इसके बाद विजय शंकर की नाबाद 63 रन की पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 204 रन टांग दिेए थे. जवाब में केकेआर ने अपने 2 बल्लेबाजों को सस्ते में खो दिया था. 
वेंकटेश अय्यर ने मैच में डाली जान
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने मैच में जान डाल दी. उन्होंने महज 40 गेंद में 83 रन की पारी खेली, जिसके दम पर इस साल ऑक्शन में केकेआर ने उनपर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. नितीश राणा ने 29 गेंद में 45 रन की पारी खेलकर मैच बनाए रखा था, इसके बाद बैटिंग करने आए रिंकू सिंह और उनका साथ आंद्र रसेल दे रह थे. लेकिन फिर जो हुआ उसपर विश्वास करना भी मुश्किल है. 
ये भी पढ़ें… हार्दिक, चहल… अब एक और भारतीय क्रिकेटर का हो सकता है तलाक? पत्नी ने दर्ज कराया केस
17वें ओवर में हैट्रिक
17वें ओवर में गेंदबाजी करने राशिद खान आए और उन्होंने एक के बाद एक तीन लगातार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. उनकी हैट्रिक का शिकार आंद्रे रसेल सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर थे. अब केकेआर की जीत का परसेंटेज 1 प्रतिशत भी नहीं था. लेकिन अगले ओवर में स्ट्राइक पर रिंकू सिंह आए जिन्होंने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर मैच की काया पलट दी और जीत केकेआर की झोली में डाल दी. कोलकाता ने ये मुकाबला महज 1 विकेट से जीता था. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top