Sports

हार्दिक, चहल… अब एक और भारतीय क्रिकेटर का हो सकता है तलाक? पत्नी ने दर्ज कराया केस



Amit Mishra: पिछले कुछ सालों से क्रिकेट जगत में टूटते रिश्तों को लेकर खलबली मची हुई है. पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हुए. इस साल युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हुआ, अब एक और नया मामला सामने आया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया. खबर फैलते ही चारो तरफ खलबली मच चुकी है. उनकी पत्नी और मॉडल गरिमा तिवारी ने पूरे परिवार पर एक्शन लिया है और कोर्ट पहुंची. इसी के साथ उन्होंने एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग भी की है. दूसरी ओर, अमित मिश्रा ने इस मामले को ‘गलत’ और ‘असंबंधित’ बताया है.
अमित मिश्रा के परिवार पर गंभीर आरोप
गरिमा तिवारी ने अमित मिश्री और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. कोर्ट ने इस केस पर एक्शन लेते हुए अमित मिश्रा को भी नोटिस जारी कर दिया है. इस केस की अगली सुनवाई 26 मई को होनी है. पूर्व क्रिकेटर की फैमिली पर दहेज उत्पीड़न के भी आरोप लगाए गए हैं. गरिमा तिवारी द्वारा परिवाद में प्रतिमाह 50 हजार रूपए, स्त्रीधन और साझी गृहस्थी में रहने का अधिकार भी मांगा गया है. 
 
 
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2025
 
10 लाख और होंडा सिटी का मैटर
जानकारी के मुताबिक गरिमा ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि 10 लाख रुपये और होंडा सिटी की डिमांड न पूरी होने के चलते ससुरालवालों ने विदाई से मना कर दिया था. जिसके बाद 2.5 लाख रुपये देकर विदाई हुई. उन्होंने सास बीना, ससुर शशिकांत, जेठ अमर, जेठानी रितु और ननंद स्वाति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा अमित मिश्रा पर गाली-गलौच और मॉडलिंग से जो पैसे मिलते थे उन्हें छीनने के भी आरोप लगाए गए हैं. 
ये भी पढे़ं… IPL 2025: KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी… 48.75 करोड़ में लग रही ‘आग’, 1.5 करोड़ी प्लेयर बना संकटमोचक
तलाक की धमकी
गरिमा के मुताबिक अमित परिवार के बहकावे में आकर तलाक की धमकी भी देते थे. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़कियों से बात करने के भी आरोप मिश्रा पर लगाए गए हैं. शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते गरिमा ने फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी. घरवालों ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. गरिमा के वकील ने जानकारी दी है कि दूसरे पक्ष को नोटिस जारी हो चुका है. 



Source link

You Missed

NEWS18
Uttar PradeshDec 17, 2025

100 की रफ्तार… क्या दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ ढाई घंटे में? जानिए पूरा रूट प्लान

Last Updated:December 17, 2025, 14:53 ISTदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और…

Scroll to Top