Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा साल-दर-साल बेमिसाल होते नजर आ रहे हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह पक्की की. लेकिन इससे पहले वह पार्टी, गर्लफ्रेंड और फुल अय्याशी कर रहे थे. सीधी भाषा में कहें तो वह फैमिली से आउट ऑफ कंट्रोल थे. यह हम नहीं बल्कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आखिर आजकल के युवा प्लेयर्स क्यों बर्बाद हो रहे हैं.
युवराज को लेकर कही बड़ी बात
योगराज ने न्यूज18 के साथ इंटरव्यू में बताया, ‘जब 5 करोड़ का चेक जेब में आता है तो क्या होता है. घर, गाड़ी और गर्लफ्रेंड के फोन आ रहे हैं, हैलो चलें.. वहां दिमाग खराब हो रहा है और कुछ नहीं. वहां एक डंडे वाला योगराज सिंह जैसा कोच चाहिए, कहां जाएगा. मैं तभी बोलता हूं कि युवी मेरे साथ अगर रहता तो पता नहीं कैसे-कैसे रिकॉर्ड्स बनाता. क्योंकि बच्चे को 9 बजे सुलाओ और 5 बजे उठो. ‘
कैसे पटरी पर लौटे अभिषेक?
उन्होंने आगे कहा, ‘अभिषेक के साथ क्या हुआ, उदाहरण दे रहा हूं बुरा मत मानना भाईयों. शाम को पार्टी, गर्लफ्रेंड, फिर क्या हुआ, युवी ने कहा ताला लगाओ. ये युवी के हवाले हुआ पापा से हैंडल नहीं हो रहा था तो ताला लगाया गया, जूती भी निकाली गई.’
ये भी पढे़ं… असंभव: 17वें ओवर में हैट्रिक और फिर 6, 6, 6, 6, 6… IPL मैच कहें या ‘थ्रिलर फिल्म’, इतिहास का सबसे बड़ा ‘महासंग्राम’
पृथ्वी शॉ और कांबली का भी हाल बुरा
उन्होंने पृथ्वी शॉ और कांबली को लेकर कहा, ‘हां, पृथ्वी शॉ क्यों खराब हुआ यही वजह थी, विनोद कांबली का क्या हुआ. क्योंकि इन्हें कोई हैंडल करने वाला नहीं था. मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं जितने भी प्लेयर बर्बाद हो रहे हैं उसकी वजह आईपीएल के नोट हैं. कल पंजाब हारी और प्रीति जिंटा जी कप्तान की क्लास लगा रही हैं. उन्हें समझा रहीं हैं, क्यों भाई. आप आईपीएल टीम की मालिक हैं, आपको कहना चाहिए, आप लोगों ने अच्छा खेला खत्म.’
High tension in Hanumangarh as farmers call Mahapanchayat against ethanol plant, internet suspended
Fearing any untoward incident, the administration has also requisitioned additional police forces from neighbouring districts.Despite the deadlock, farmer…

