IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत पतली नजर आ रही है. 8 में से 6 हार झेलने के बाद टीम ने भी हथियार डाल दिए हैं. एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से हार झेलने के बाद अगले सीजन की तैयारी की बात कही थी, अब कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी उनका बयान दोहरा दिया है. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम की स्थिति इस साल ठीक नहीं है, लेकिन अगले साल टीम दमदार स्थिति के साथ मैदान में उतरेगी.
सबसे नीचे पहुंची सीएसके
मुंबई से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पहुंच चुकी है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली. वहीं, सूर्या ने उनका साथ देते हुए 68 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया. इस हार के बाद कप्तान धोनी के बयान से भी साफ झलका कि उन्होंने हथियार डाल दिए हैं.
क्या बोले फ्लेमिंग?
फ्लेमिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उत्साहित होना मुश्किल होता है, लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए. इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा. हम उन मैचों पर नजर डालेंगे जिनके परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे, ऐसी चीजों पर फोकस करने से हमें अगले साल जीत के लिए तैयार करने पर मदद मिलेगी.’
ये भी पढ़ें.. असंभव: W, W, W, W, W… एक ओवर में पांच विकेट और तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक, विध्वंसक गेंदबाज से थरथराते थे बल्लेबाज
अगले साल की तैयारी में CSK
फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘अभी हम जिस स्थिति में हैं उसको लेकर वास्तविक हैं, लेकिन अगले साल के लिए खिलाड़ियों का संयोजन की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम इसे एक अवसर के रूप में देखेंगे. कोई बड़ा अवसर नहीं है क्योंकि हम आखिर तक प्रतियोगिता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है कि हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है तो हम निश्चित रूप से इसका अधिक से अधिक फायदा उठाएंगे.’
Indian Navy Inducts Helicopter Squadron INAS 335 ‘Ospreys’ at Goa
Panaji: The Indian Navy on Wednesday commissioned its second squadron of MH-60R (Romeo) anti-submarine helicopters – INAS 335…

