Sports

‘हिटमैन’ ने IPL में बनाया ये धाकड़ रिकॉर्ड, अपने दोस्त ‘गब्बर’ को इस मामले में छोड़ दिया पीछे



IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 26 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हरा दिया. महान विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली और अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को जीत दिला दी. रोहित शर्मा की पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने अपने दोस्त ‘गब्बर’ को पीछे छोड़ दिया है.
‘हिटमैन’ ने IPL में बनाया ये धाकड़ रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान और मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज रोहित शर्मा अब IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा के नाम अब तक IPL में 6786 रन दर्ज हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले में अपने दोस्त शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है. शिखर धवन ने IPL में 6769 रन बनाए थे. बता दें कि IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. विराट कोहली ने IPL में अभी तक 8326 रन बनाए हैं.
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली – 8326 रन
2. रोहित शर्मा – 6786 रन
3. शिखर धवन – 6769 रन
4. डेविड वॉर्नर – 6565 रन
5. सुरेश रैना – 5528 रन
IPL 2025 में रोहित शर्मा का पहला अर्धशतक
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 168.89 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. यह IPL 2025 सीजन में रोहित शर्मा का पहला अर्धशतक था. रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक सात पारियों में 26.33 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें 154.90 का स्ट्राइक रेट है, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक ही है. रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने 264 आईपीएल मैचों की 259 पारियों में 29.63 की औसत और 131.61 के स्ट्राइक रेट से 6786 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने IPL में 2 शतक और 44 अर्धशतक बनाए हैं. रोहित शर्मा का IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन है.



Source link

You Missed

Will World Learn from Bondi Hit?
Top StoriesDec 17, 2025

Will World Learn from Bondi Hit?

Since the last few decades terrorism has, unquestionably, become the scourge of the modern world. The latest major…

Scroll to Top