Sports

भारत के ‘दामाद’ ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड, क्रिकेट के मैदान पर बोल रही तूती



पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली भारत के दामाद हैं. हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली लड़की शामिया आरजू से निकाह किया था. हसन अली इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जमकर गदर मचा रहे हैं. पाकिस्तान के इस धाकड़ क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इतिहास रच दिया है. हसन अली अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हसन अली रिकॉर्ड 116 विकेट लेकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.
भारत के ‘दामाद’ ने रचा इतिहास
भारत की बेटी शामिया आरजू से शादी करने वाले हसन अली ने कराची किंग्स के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. हसन अली ने इस दौरान वहाब रियाज को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 88 PSL मैचों में 113 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. हसन अली के नाम अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 85 मैचों में 116 विकेट दर्ज हो गए हैं. हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में शाहीन शाह अफरीदी भी हसन अली से ज्यादा पीछे नहीं हैं. शाहीन शाह अफरीदी 74 PSL मैचों में 108 विकेट हासिल कर चुके हैं.

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हसन अली
हसन अली पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अगर वह पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उनके लिए टीम में वापसी का मौका होगा. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और हसन अली का अनुभव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के काम आ सकता है. पाकिस्तान के पास और भी कई बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिससे पाकिस्तान को बैक-अप की तेज गेंदबाज तलाश है. हसन अली के लिए अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने का यह अच्छा समय है.

भारत की रहने वाली हैं हसन अली की पत्नी
हसन अली की पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. शामिया आरजू का परिवार दुबई में रहता है जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में रहते हैं. हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से निकाह किया था. नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन से शामिया का रिश्ता तय हुआ है.
हसन अली के रिकॉर्ड्स
हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हसन अली ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 80 विकेट, वनडे में 100 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 60 विकेट हासिल किए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top