क्रिकेट की दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. 19 साल से क्रिकेट की दुनिया में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अमर है. टेस्ट क्रिकेट में एक नाइट वॉचमैन तब बैटिंग करने आता है, जब बल्लेबाजी कर रही टीम दिन के खत्म होने के करीब हालात को देखते हुए मेन बल्लेबाज का विकेट बचाना चाहती हो. एक नाइट वॉचमैन ऐसा भी था, जो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुका है. 19 अप्रैल 2006 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में एक टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर नाबाद 201 रन बनाए थे.
अमर है ये महारिकॉर्ड!
क्रिकेट की दुनिया में जेसन गिलेस्पी इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक नाइट वॉचमैन के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा किया है. 19 अप्रैल 2006 से अभी तक 19 साल हो चुके हैं, लेकिन जेसन गिलेस्पी का ये अनोखा महारिकॉर्ड दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है. भविष्य में भी किसी नाइट वॉचमैन के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ना नामुमकिन जैसा ही होगा. ऐसे में जेसन गिलेस्पी के इस महारिकॉर्ड को तोड़ना असंभव ही लगता है. इत्तेफाक से जेसन गिलेस्पी ने अपने जन्मदिन वाले दिन ही ये महारिकॉर्ड बनाया था.
नामुमकिन के बराबर है ये रिकॉर्ड तोड़ना
19 अप्रैल 2006 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नाइट-वॉचमैन के तौर पर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था. जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 अप्रैल 2006 को चटगांव टेस्ट मैच के चौथे दिन नाइट-वॉचमैन के तौर पर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. जेसन गिलेस्पी ने नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. जेसन गिलेस्पी की इस पारी में 26 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 19 अप्रैल को जेसन गिलेस्पी ने अपने जन्मदिन वाले दिन ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट मुकाबला जेसन गिलेस्पी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी था.
पोंटिंग की जगह गिलेस्पी को उतरा गया
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले मैथ्यू हेडन का विकेट खो दिया. कप्तान रिकी पोंटिंग को इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिकी पोंटिंग की जगह जेसन गिलेस्पी को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए उतरा गया, वो भी नाइट वॉचमैन के तौर पर. जेसन गिलेस्पी ने इसके बाद अपने शानदार बैटिंग टैलेंट का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी.
425 गेंदों का सामना कर 201 रन कूटे
जेसन गिलेस्पी ने नाबाद 201 रन की पारी खेलने के लिए कुल 425 गेंदों का सामना किया. जेसन गिलेस्पी ने 26 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जेसन गिलेस्पी के साथ माइकल हसी ने भी 182 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 581/4 पर पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 384 रनों की बढ़त हासिल की और फिर पारी घोषित करने का फैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मेजबान बांग्लादेश को दूसरी पारी में 304 रनों पर ढेर कर दिया और मैच पारी और 80 रनों से जीत लिया. मैच में जेसन गिलेस्पी 201 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लेने में भी सफल रहे. जेसन गिलेस्पी के ये सभी विकेट मैच की पहली पारी में आए. जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. जेसन गिलेस्पी ने टेस्ट फॉर्मेट में 259 विकेट के साथ अपना इंटरनेशनल करियर समाप्त किया, जबकि उन्होंने वनडे में 142 विकेट और T20I में 1 विकेट हासिल किए.
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

