Last Updated:April 19, 2025, 13:12 ISTAgra News: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं की समस्या का निस्तारण किया.X
प्रतीकात्मक तस्वीरहाइलाइट्सबबीता चौहान ने आगरा में जनसुनवाई कीस्कूलों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की योजना बनाने की कही बातआगे कहा, महिला हेल्प डेस्क की होगी समीक्षाआगरा:- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई के दौरान सैकड़ों महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर पहुंचीं और आयोग की अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान अधिकतर शिकायतें पुलिस से संबंधित थीं, जिनमें से कई मामलों का निस्तारण बबीता चौहान ने मौके पर ही कर दिया. वहीं इस दौरान बबीता चौहान ने स्कूलों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिए जाने की बात कही.
स्कूलों में चलाई जाएंगे सेल्फ डिफेंस की क्लासलोकल 18 से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने बताया, कि स्कूलों का नया सत्र शुरू हो गया है और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नियमित रूप से सेल्फ डिफेंस की क्लासेस अनिवार्य रूप से कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर हों और सुरक्षित महसूस कर सकें.
थाने में होगी महिला हेल्प डेस्क की समीक्षाबबीता चौहान ने स्पष्ट किया, कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना आयोग का प्रमुख उद्देश्य है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आगरा के सभी थानों में महिला सुरक्षा के लिए अलग से महिला हेल्पडेस्क बनाई गई है . इस डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की शिकायत सुनती हैं. अब इन हेल्प डेक्स की समीक्षा समय-समय पर की जाएगी .महिलाओं की सुनवाई थाने स्तर पर हो, यह भी प्रयास किया जा रहा है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 13:12 ISThomeuttar-pradeshराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगरा में की जनसुनवाई, शिकायतों का किया निस्तारण