India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (बर्मिंघम) में, तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स (लंदन) में, चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में और पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की सीरीज में भारत का एक खूंखार बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू करने का दावेदार है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अगर चाहे तो इस बल्लेबाज पर दांव खेल सकती है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
भारत का ये खूंखार बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेलेगा?
इंग्लैंड के इस मुश्किल दौरे पर भारत का ये खूंखार बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है. बता दें कि इस विस्फोटक बल्लेबाज के सामने विरोधी टीम के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का ये बल्लेबाज अकेले ही पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह हैं. रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने के दावेदार हैं. हालांकि रिंकू सिंह को ये बड़ा मौका मिलेगा या नहीं, इसका फैसला BCCI के सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट करेगी. रिंकू सिंह बेरहमी से छक्के और चौके उड़ाते हैं.
गेंदबाज मांगते हैं रहम की भीख!
बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद रिंकू सिंह काफी फेमस हुए थे. रिंकू सिंह को इसके बाद भारत के लिए T20I और वनडे डेब्यू का मौका मिला था. अब भारत को अपनी टेस्ट टीम में भी इस खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत बेहतरीन रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि रिंकू सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेस्ट बल्लेबाज हैं. रिंकू सिंह ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.68 की औसत और 71.14 के स्ट्राइक रेट से 3336 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने इस दौरान 7 शतक और 22 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन है. भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 बैटिंग पोजीशन के लिए रिंकू सिंह जैसे खूंखार बल्लेबाज की ही जरूरत है.
इंग्लैंड दौरे पर साबित हो सकते हैं सबसे बड़े मैच विनर
रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह एक बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट स्पिन ऑलराउंडर भी बन सकते हैं. रिंकू सिंह क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाते हैं. रिंकू सिंह जैसे मैच विनर की भारत को सालों से तलाश थी. रिंकू सिंह जब भी पिच पर कदम रखते हैं, तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हर बाजी जिताने का दम रखते हैं.
पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया
रिंकू सिंह ने भारत के लिए अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42.00 की औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन कूटे हैं, जिसमें 45 चौके और 31 छक्के शामिल रहे हैं. रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी झटके हैं. रिंकू सिंह ने 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी झटका है. रिंकू सिंह IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखा चुके हैं. रिंकू सिंह स्पिन और तेज गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)
A Maharashtra farmer’s harrowing story
A small loan that spiralled into crushing debt and ended in the loss of a kidney has placed…

