Unbreakable Cricket Records: मॉडर्न डे क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्डधारी देखने को मिलते हैं. कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो रिकॉर्डबुक में नीचे जा चुके हैं. लेकिन हम आपको जिस रिकॉर्ड की कहानी बताने जा रहे हैं उसे अभी तक कोई छू भी नहीं पाया है. आज के गेंदबाजों के लिए यह सिर्फ सपने जैसा है. एक ऐसे गेंदबाज की कहानी जिसके सामने उतरने से बल्लेबाज थरथराने लगे थे. इस खिलाड़ी ने महज एक टेस्ट सीरीज में 3 बार पूरे 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
कौन है वो गेंदबाज?
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड. इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सिडनी फ्रांसिस बार्न्स का नाम स्वर्णिम अक्षरों से आज भी दर्ज है. सालों से लगातार टेस्ट सीरीज हो रही हैं लेकिन पिछले 112 साल से इस नाम को कोई भी नीचे करने में कामायब नहीं हुआ है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1913-14 में सीरीज में यह चमत्कार किया था.
4 मैच में झटके थे 49 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड गई हुई थी और इंग्लिश इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खौफ में डाल दिया. पूरी सीरीज में उन्होंने 7 बार पांच विकेट जबकि 3 बार 10 विकेट लिए थे. 4 मैच की सीरीज में इस गेंदबाज के नाम 49 विकेट दर्ज हो गए थे. आज भी यह रिकॉर्ड 112 साल से बरकरार है.
ये भी पढ़ें… न्यूज लीक की आड़ में कुछ और… अभिषेक नायर की बर्खास्तगी का पर्दा फाश, सच जानकर उड़ जाएंगे होश
दूसरे नंबर पर जिम लेकर
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही जिम लेकर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 46 विकेट झटके थे. सीरीज में उन्होंने 4 बार पांच विकेट जबकि 2 बार 10 विकेट झटके थे. जिम लेकर के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने एक मैच में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.
A Maharashtra farmer’s harrowing story
A small loan that spiralled into crushing debt and ended in the loss of a kidney has placed…

