RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम भले ही धाक जमाती नजर आई है, लेकिन घर में टीम का हाल बेहाल है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारों के बीच पंजाब ने रॉयल जीत दर्ज की. बारिश-तूफान पंजाब किंग्स के लिए वरदान साबित हुआ. टीम ने 14 ओवर के मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और शानदार शुरुआत की.
फेल रहे कोहली-साल्ट
पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. बारिश के चलते मुकाबला 14-14 ओवर का किया गया. आरसीबी की तरफ से शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. उन्होंने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन की पारी खेली.
पंजाब की शानदार गेंदबाजी.
पंजाब की तरफ से एकदम कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया, चहल और यानसेन काफी किफायती रहे. उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिये.
ये भी पढ़ें… RCB vs PBKS: पंजाब की बल्ले-बल्ले… 18 करोड़ रुपये हो गए वसूल, स्विंग मास्टर ने रच दिया इतिहास
पंजाब की शानदार जीत
96 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजबा की टीम ने ठीक-ठाक शुरुआत की. प्रियांश आर्य ने 16 जबकि प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. एक समय आरसीबी ने मैच में जान डाल दी थी, लेकिन नेहाल वढेरा ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने महज 19 गेंद में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन की मैच विनिंग पारी खेली. आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
Uttarakhand youth on study visa forced to serve Russian Army, martyred; body repatriated
DEHRADUN: The body of 30-year-old Rakesh Kumar has been repatriated, his mortal remains arriving at his ancestral village…

