IPL 2025 CSK: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. टीम अब तक खेले 7 मैचों में सिर्फ दो ही जीत दर्ज कर पाई है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी पयादान पर है. टीम की कमान एमएस धोनी संभाल रहे हैं, जिन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मैनेजमेंट ने बचे सीजन के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स में तक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जो छक्कों उड़ाने में माहिर है.
धोनी को मिला नया ‘हथियार’
धोनी को बीच आईपीएल सीजन में नया हथियार मिल गया है, जिसे वह आगामी मुकाबलों में आजमा सकते हैं. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को बचे सीजन के लिए साइन किया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 T20 खेले हैं और 162 के हाइएस्ट स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं. उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना T20I डेब्यू किया और अब तक 2 T20I खेले हैं. ब्रेविस आईपीएल खेल चुके हैं. वह पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे. CSK ने 2.2 करोड़ रुपये देकर इस युवा बल्लेबाज को अपनी टीम से जोड़ा है.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025
छक्के उड़ाने में माहिर हैं ब्रेविस
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस लंबे-लंबे छक्के उड़ाने में माहिर हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और अन्य टी20 लीग्स में अपनी बेखौफ बैटिंग दिखाई है. भले ही ब्रेविस को इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन आने वाले मुकाबलों में उन्हें मौका मिलता है तो वह धोनी एंड कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ब्रेविस कुछ साल पहले ही चर्चा में आ गए थे और उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाने लगी थी. उनके बैटिंग स्टाइल को लेकर उन्हें ‘बेबी AB’ भी कहा जाता है.
162 रन की पारी खेल मचाया था तहलका
ब्रेविस ने 2022 में एक टी20 मैच में 162 रन की पारी खेलकर तहलका मचाया था. उन्होंने CSA टी20 चैलेंज में यह कमाल की पारी खेली थी. सीजन की विजेता टाइटंस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने के लीग मैच में नाइट्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. उनकी इस पारी में 13 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. इस साल की शुरुआत में SA20 में भी ब्रेविस बहुत अच्छे फॉर्म में दिखे. टूर्नामेंट में टॉप 10 रन बनाने बल्लेबाजों में से एक, ब्रेविस ने 184.17 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ सीजन खत्म किया. अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में धमाल मचाने को उस्तुक होंगे. चेन्नई का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से 20 अप्रैल को है.
ब्रेविस पहली बार तब चर्चा में आए जब वह वेस्टइंडीज में 2022 आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 6 पारियों में 506 रन बनाए। इसमें दो शतक और आयरलैंड के खिलाफ 96 और अंतिम उपविजेता इंग्लैंड के खिलाफ 97 रन शामिल हैं.
Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 passed amid protests
Deputy LoP Pramod Tiwari said that whenever the Congress returns to power, it would reverse the scheme in…

