मुंबई इंडियंस (MI) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया, लेकिन स्टार ओपनर रोहित शर्मा अपने खराब प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अभी तक 0, 8, 13, 17, 18 और 26 रन के स्कोर बनाए हैं. रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का असर मुंबई इंडियंस (MI) टीम के बैटिंग लाइनअप पर पड़ रहा है.
रोहित शर्मा ने 6 पारियों में केवल 82 रन बनाए
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मैच में रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा, लेकिन यह अनुभवी बल्लेबाज पैट कमिंस की गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच थमा बैठा. अब तक IPL 2025 सीजन की 6 पारियों में रोहित शर्मा ने 13.66 की निराशाजनक औसत से केवल 82 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के खराब फॉर्म की भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कड़ी आलोचना की है.
‘उसके जाने का टाइम आ गया है’
रोहित शर्मा को वीरेंद्र सहवाग ने बिना किसी संकोच के चेताया और यहां तक कह दिया कि शायद अब समय आ गया है कि वह इस फॉर्मेट से दूर जाने पर विचार करें. रोहित शर्मा ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘अब उसका जाने का समय आ गया है, और रिटायर होने से पहले, आप फैंस को कुछ ऐसा देना चाहेंगे जिससे वे आपको याद रखें, न कि ऐसे पल जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करें कि वे उन्हें क्यों नहीं हटा रहे हैं.’
रोहित को लेकर सहवाग का बड़ा बयान
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ‘अगर आप रोहित के पिछले 10 सालों के IPL रिकॉर्ड्स को देखें, तो उन्होंने सिर्फ एक बार ही 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसलिए वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो सोचते हैं कि उन्हें 500 या 700 रन बनाने की जरूरत है. अगर वह सोचते हैं, तो शायद वह ऐसा कर सकते हैं. जब वह भारतीय कप्तान बने, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो पावरप्ले का फायदा उठाना चाहता हो और मौकों का फायदा उठाना चाहता हो, इसलिए वह अकेले ही सारे त्याग करना चाहते थे, लेकिन वह इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि दिन के अंत में जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं, तो यह आपकी लैगेसी को कमजोर कर रहा है.’
रोहित को कौन समझाएगा?
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ’10 गेंदें अतिरिक्त लें, लेकिन कम से कम खेलें और खुद को मौका दें. वह (रोहित) कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. इसलिए उन्हें तय कर लेना चाहिए कि एक पारी में वह पुल शॉट बिल्कुल नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्हें यह कौन समझाएगा? कोई तो होना चाहिए जो उन्हें नॉर्मल क्रिकेट खेलने के लिए कहे. जब मैं वहां था, तो सचिन, द्रविड़ या गांगुली मुझे नॉर्मल क्रिकेट खेलने के लिए कहते थे.’
Retired NASCAR Driver Greg Biffle, Family Among 7 Killed in North Carolina Plane Crash
Statesville: A business jet crashed Thursday while trying to return to a North Carolina airport shortly after takeoff,…

