पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का दिया एक ‘घाव’ आज भी करोड़ों भारतीय फैंस के दिल में हरा है. 18 अप्रैल 1986… यह वो ऐतिहासिक तारीख है, जब जावेद मियांदाद ने एक झटके में भारत के करोड़ों लोगों का दिल तोड़ दिया था. 18 अप्रैल 1986 को भारत और पाकिस्तान के बीच Austral-Asia Cup का फाइनल मुकाबला था. मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी. गेंद चेतन शर्मा के हाथों में थी और सामने क्रीज पर मियांदाद.
जावेद मियांदाद ने तोड़ दिया था भारतीय फैंस का दिल
चेतन शर्मा ने यॉर्कर लेंथ गेंद डालने की कोशिश की पर यह फुलटॉस चली गई और जावेद मियांदाद मौका नहीं चूके. उन्होंने गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भारत को हरा दिया. जावेद मियांदाद ने अपनी किताब में लिखा था, ‘मैंने पहले से ही तय कर लिया था कि यह गेंद बाउंड्री पार जाएगी. मैं शतक बना कर खेल रहा था, इसलिए गेंद को समझने में तनिक भी दिक्कत नहीं हो रही थी.’
जावेद मियांदाद को फुलटॉस गेंद मिल गई
जावेद मियांदाद ने कहा था, ‘अब भारतीय कहते हैं कि चेतन शर्मा यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे, पर मुझे तो लगता है कि वो गेंद उनके हाथों से फिसल गई थी. मुझे फुलटॉस मिला वो भी कमर के पास और लेग साइड में, मैंने बल्ला चला दिया. फिर क्या था, हम जीत गए. पाकिस्तान जीत गया.’ भारतीय फैंस को ये हार अब भी इसलिए चुभती है, क्योंकि पाकिस्तान ने एक विकेट के करीबी अंतर से यह मैच जीता था.
जावेद मियांदाद को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया
भारत ने इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 245 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी गेंद तक खिंचे इस रोमांचक फाइनल मैच में 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बना लिए और 1 विकेट से यह मैच जीत लिया. जावेद मियांदाद को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 114 गेंदों पर 116 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी. जावेद मियांदाद ने इस दौरान 3 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए.
वसीम अकरम के बल्ले से ठोका था छक्का
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जावेद मियांदाद ने जिस बल्ले से चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया वह मेरा था. वसीम अकरम ने कहा था, ‘जब उस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी तो जावेद मियांदाद ने छक्का मारने के लिए मेरा बैट मंगवाया था.’
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

