मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर चार विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश थे. मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की मदद से कम स्कोर वाले मैच में हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. विल जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने के बाद 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली.
विकेट पर हिट करना आसान नहीं था
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह से हमने गेंदबाजी आज की, उससे खुश हैं. हम रणनीति पर अडिग रहे. अगर आप देखेंगे तो यह बहुत अलग तरह का विकेट था, जहां पर कुछ गेंद बहुत रूककर आ रही थी. बस यही था कि हमने बीच के ओवरों में अच्छा काम किया. मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह बहुत ही स्मार्ट और सटीक थी. अगर आप देखें, तो यह एक अच्छा विकेट लग रहा था. घास पर भी हरियाली थी. विकेट पर हिट करना आसान नहीं था.’
हार्दिक पांड्या ने इन्हें बताया असली हीरो
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘दीपक चाहर ने जो पहले कुछ ओवर फेंके, उनमें से कुछ गेंदें फंस गईं, हमें लगा कि इस विकेट पर पेस में बदलाव उपयोगी हो सकता है. मुझे लगता है कि जैसे ही हमने इसे समझ लिया, हम उसी प्लान के साथ काम कर रहे थे. हमने बीच के ओवरों में बहुत ही स्मार्ट तरीके से यॉर्कर फेंकी.’ विल जैक्स की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘विल जैक्स की यही खूबसूरती है. उसके तीन पहलू हैं. वह एक बेहतरीन फील्डर हैं. वह अहम ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी में वह बहुत विस्फोटक हैं. यही कारण है कि वह इस टीम का हिस्सा हैं. हम उनका समर्थन करते हैं.’
42 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘जब हमें 42 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे, तो हमें लगा कि यह मुश्किल काम है. उस समय हमने महसूस किया कि चलो कुछ ओवर का समय लेते हैं. बाउंड्रीज आएंगी और जैसे ही बाउंड्रीज आएंगी, दबाव खत्म हो जाएगा.’ वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह इतना आसान विकेट नहीं था. यह एक मुश्किल विकेट था, जहां पर कटर गेंद काम कर रही थी. उन्होंने हमारे रन गति पर लगाम लगा रखी थी.’
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

