मधुमक्खियों का झुंड काटने पर क्या करें, क्या जा सकती है जान, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

admin

'मुन्नी' नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल,  असलियत पता चली तो..

Last Updated:April 17, 2025, 23:52 ISTbee attack advise : पिछले दिनों कानपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. विशेषज्ञों के अनुसार, सही समय पर इलाज से जान बच सकती है. ऐसे में डंक लगने पर घरेलू नुस्खों पर निर्भर न रहें. X

मधुमक्खीBee attack advise/कानपुर. यूपी के कानपुर में पिछले दिनों एक दुखद घटना सामने आई. इसमें मधुमक्खियों के झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस झुंड की चपेट में आए उस शख्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद से कई लोगों के मन में डर बैठ गया. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सही समय पर इलाज मिल जाए तो मधुमक्खी के डंक से जान जाने का खतरा नहीं होता. दरअसल, मधुमक्खियां बिना कारण हमला नहीं करतीं. जब उन्हें कोई खतरा महसूस होता है या उनका छत्ता हिलता है, तभी वे हमला करती हैं. इसलिए सबसे पहले ये जरूरी है कि मधुमक्खियों को छेड़ा न जाए. अगर कोई व्यक्ति उनके झुंड के पास जाए तो कुछ सावधानी बरते.

डंक लगने के बाद क्या करेंअगर किसी को मधुमक्खी ने काट लिया हो तो सबसे पहले उस जगह को साबुन और पानी से अच्छे से धोना चाहिए. डंक वाली जगह पर बर्फ या ठंडी चीज लगाने से सूजन कम होती है. खुजली या दर्द से राहत पाने के लिए एंटी-एलर्जिक दवा ली जा सकती है. अगर डंक ज्यादा संख्या में लगे हैं या व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

डंक के कारण मौत क्यों विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार मधुमक्खियों के डंक से शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया हो जाती है. इससे बीपी गिर सकता है, हार्ट अटैक भी हो सकता है. अगर किसी को पहले से एलर्जी की समस्या है तो ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. समय पर इलाज न मिलने से जान भी जा सकती है.

इन बातों का रखें ध्यान

डंक वाली जगह को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं. बर्फ लगाएं ताकि सूजन कम हो. खुजली या दर्द से राहत के लिए दवा लें. अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत अस्पताल जाएं. शरीर में एलर्जी की पहले से शिकायत हो तो तुरंत इलाज जरूरी है.

ये न करें

डंक को खुद से निकालने की कोशिश न करें, इससे जहर और फैल सकता है. डंक वाली जगह को बार-बार न छुएं.

नुस्खों पर निर्भर न रहेंवन्यजीवों और जानवरों के विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह बताते हैं कि मधुमक्खी का डंक आमतौर पर घातक नहीं होता लेकिन अगर डंक की संख्या अधिक हो या व्यक्ति को एलर्जी हो तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए सावधानी और समय पर इलाज सबसे जरूरी है. मधुमक्खियों के आसपास जाने पर सावधानी रखें, उन्हें परेशान न करें और अगर हमला हो जाए तो डरने की बजाय सही इलाज करवाएं. यही आपकी जान बचा सकता है.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 23:52 ISThomelifestyleमधुमक्खियों का झुंड काटने पर क्या करें, क्या जा सकती है जान, एक्सपर्ट से जानें

Source link